R Ashwin: बैंच पर बैठा है जीत का ‘ट्रंप कार्ड’..अनुभवी अश्विन नजरअंदाज!

0
149
IND VS AUS T20 Series R Ashwin may play in 3rd t20, playing 11 change latest updates

R Ashwin को अपनी बारी का इंतजार, हैदराबाद में मिल सकता है मौका

हैदराबाद। R Ashwin: टीम इंडिया ने तीन टी-20 (T-20) मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी तो कर ली लेकिन गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन अब भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। एक ओर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यजुवेंद्र चहल (yajuvendra Chahal) को मौका दिया लेकिन चहल कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। वहीं सबसे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) अब भी बैंच पर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

लॉर्ड्स में क्लीन स्वीप से Jhulan Goswami को विदाई देगी टीम इंडिया

यह समझ से परे है कि रोहित शर्मा R Ashwin का इस्तेमाल आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों नहीं कर रहे हैं। हालांकि अब माना जा रहा है कि कप्तान Rohit Sharma हैदराबाद में होने वाले निर्णायक तीसरे मैच में अश्विन को मौका दे सकते हैं।

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर स्पिनर अक्षर पटेल (Akshar Patel) और युजवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया लेकिन दिग्गज स्पिनर R Ashwin को मौका नहीं मिल रहा है। यह तो स्पष्ट ही है कि अश्विन हर कंडीशन में गेंदबाजी करने में माहिर हैं और वह भारत की कंडीशन में तो सबसे ज्यादा सफल रहते हैं। इसके बाद भी वह इस सीरीज में अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं।

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान साबित हुए ‘हिटमैन’, टी20 के सिक्सर किंग बने

गौरतलब है कि R Ashwin टी-20 विश्वकप 2022 (T-20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। उन्होंने हाल ही में टीम में वापसी की थी। अश्विन एशिया कप 2022 में भी खेले थे। टीम इंडिया ने जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, इसी दौरे पर आर अश्विन ने टी-20 टीम में वापसी की थी।

हैदराबाद में होंगे बड़े बदलाव, चहल की जगह अश्विन को मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज रोमांचक हो गई है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला हैदराबाद में रविवार को खेला जाएगा। हालांकि तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन बदल जाएगी।

दूसरे टी-20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों को खिलाया गया था। माना जा रहा है कि तीसरे मैच में चहल की जगह R ashwin को मौका दिया जा सकता है। चहल का प्रदर्शन अब तक बहुत ही खराब रहा है। एशिया कप में वो फेल रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक दो टी-20 मैचों में उन्हें मार पड़ी है।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन दिसंबर में, रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल की अदला-बदली संभव

ऐसे में तीसरे टी-20 मैच में उनका बाहर होना तय लग रहा है। अश्विन खेलेंगे तो फिर बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी, R Ashwin बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

Dinesh Kartik की जगह पंत को किया जा सकता है शामिल

दिनेश कार्तिक को दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। पहले टी-20 में वो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन दूसरे टी-20 में एक सिक्स और चौका लगाकर उन्होंने भारत की जीत तय की। लेकिन हैदराबाद में होने वाले तीसरे मैच से कार्तिक बाहर भी हो सकते हैं। उनकी जगह पंत को मौका दिया जा सकता है।

IND vs AUS: रोहित की कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा, सीरीज बराबर

कार्तिक को टीम में अंतिम 2-3 ओवर्स के लिए रखा गया है। एक फिनिशर का रोल वो अदा कर रहे हैं। पंत पहले आकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी मजूबत करने के लिए निर्णायक मुकाबले में पंत को मौका दिया जा सकता है। टी-20 विश्वकप को देखते हुए भी Rohit Sharma ये फैसला ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here