IND vs AUS : भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज, पांचवा मैच बारिश के कारण रद्द

223
IND vs AUS t20 series, India won the series by 2-1, the fifth match was abandoned due to rain, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टी-20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दे दी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। जबकि इससे पहले टीम इंडिया 2-1 की बढ़त पर थी। लिहाजा भारत को सीरीज में 2-1 से विजेता घोषित कर दिया गया है। IND vs AUS सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की, जबकि ऑस्ट्रेलिया को केवल दूसरे मैच में जीत मिली।

Women’s World Cup 2025 की ऐतिहासिक छलांग, व्यूअरशिप में पुरुष T20 के बराबरी पर पहुंचा फाइनल

बारिश ने बिगाड़ा आखिरी मैच का मज़ा

ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम IND vs AUS टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। टीम ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे कि अचानक मौसम बिगड़ गया। बिजली गिरने और तेज़ बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से दर्शकों को कुछ सीटों से हटाया गया। लगभग दो घंटे की रुकावट के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।

Asia Cup Final : अभिषेक शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, चाहिए सिर्फ 6 छक्के

ICC की बैठक में उठा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा, मामला सुलझाने के लिए बनेगा पैनल

अभिषेक शर्मा बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’

IND vs AUS सीरीज में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अभिषेक ने 5 मैचों में 161.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 163 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल रहा।

इस सीरीज के जीतने के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर टी-20 सीरीज में नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम है। टीम ने 2008 से अब तक ऑस्ट्रेलिया में 5 सीरीज खेली हैं। इनमें से 4 में जीत मिली है, जबकि दो ड्रॉ रही हैं।

Women’s WC को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2029 में दिखेगा ऐतिहासिक बदलाव

IND vs AUS : प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

Share this…