कैरारा। IND vs AUS : भारत ने चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से शानदार शिकस्त दी। गोल्ड कोस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवर्स में महज 119 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हांसिल कर ली है।
भारत के लिए स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की। वॉशिंगटन सुंदर ने महज 7 गेंदों में 2 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं अक्षर पटले के खाते में 2 और वरूण चक्रवर्ती को एक विकेट मिला। शिवम दुबे ने भी 2 विकेट हासिल किए।
IND vs SA : 3 महीने बाद पंत की टीम इंडिया में वापसी, करुण नायर को नहीं मिली जगह
आखिर चल ही गया गिल का बल्ला
लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला चला। चौथे IND vs AUS टी20 में शुभमन ने 39 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया। एक समय टीम इंडिया 14 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद लगी विकेट की पतझड़ के चलते टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर्स में 167 रनों पर ही अटक गई। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके।
IND vs AUS चौथा टी20 आज, शुभमन गिल को ड्रॉप करने पर गंभीरता से विचार; कप्तान सूर्या पर भी निगाहें
ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी
चौथे IND vs AUS टी20 में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम को मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल मार्श ने 37 रनों की ओपननिंग साझेदारी दी। दूसरे विकेट के लिए भी टीम को 30 रनों की पार्टनरशिप मिली। बस इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बिखरती चली गई। टीम का स्कोर 70 रनों पर 2 विकेट से 98 रनों पर 5 विकेट पहुंच गया। सिर्फ मार्कस स्टोयनिस कुछ रनों का योगदान दे पाए। मेजबान टीम के आखिरी 7 विकेट महज 29 रन जोड़कर आउट हो गए।
IND vs AUS: चौथे टी20 से भी बाहर रहेंगे संजू, कुलदीप भारत लौटे; अब ऐसी होगी प्लेइंग XI
अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑलराउंडर अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी ओवर्स में 11 बॉल पर एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 21 रन की पारी खेली। इस पारी ने टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचा दिया। फिर गेंदबाजी में मैथ्यू शॉर्ट (25 रन) और जोश इंग्लिस (12 रन) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआती दबाव बनाया। उन्होंने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 20 रन दिए।












































































