फ्लॉप Bhuvneshwar Kumar के समर्थन में उतरीं पत्नी..बोली-नाकारा हो क्या?

0
849
IND vs AUS t20 Series Bhuvneshwar Kumar flop, his Wife slams trolls
Advertisement

मुंबई। Bhuvneshwar Kumar: लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पेसर भुवनेश्वर कुमार इस वक्त आलोचकों के निशाने पर हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है स्लॉग ओवर्स में अधिक रन खर्च करना है। फिलहाल फार्म से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने मोहाली मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवरों में 52 रन लुटाए थे। लिहाजा टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। यही वजह रही कि उनकी जमकर आलोचना हो रही है, लेकिन अब भुवी के समर्थन में उनकी पत्नी नूपुर नागर उतरी हैं।

भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर नागर ने आलोचकों को लताड़ते हुए करारा जवाब दिया है। नूपुर नागर ने कहा कि लोगों के पास फालतू का समय बहुत है। लोग एकदम ही नाकारा हो गए हैं। लोगों के पास नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। नुपुर ने आलोचकों को सलाह देते हुए कहा कि ‘मेरी सभी को एडवाइस है कि आपकी बातों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपके होने से भी फर्क नहीं पड़ता। इसलिए आप यह टाइम अपने आप को बेहतर बनाने के लिए लगाएं, हालांकि इसकी गुंजाइश बेहद ही कम है।’

IOA: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बदलेगा संविधान, 15 दिसंबर चुनाव की डेडलाइन

हालांकि Bhuvneshwar Kumar टीम के लिए चिंता का विषय बने हुए है। उन्होंने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं। बीते मैच में उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया 209 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा। इसी के बाद से भुवी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Yuvraj Singh: एयरपोर्ट पर मां की गोद में दिखे ‘जूनियर युवराज’, वायरल हुआ का क्यूट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फ्लॉप साबित हो रहे भुवी

भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह बेअसर साबित हुए। स्लॉग ओवर्स में वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहे हैं। उन्होंने पहले टी-20 मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 52 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।

Roger Federer के मुरीद हुए जोकोविक, बताया महानतम एथलीट्स में से एक

अनुभव भी नहीं आ रहा काम, अब टीम में बने रहने की मशक्कत

भुवनेश्वर कुमार टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। भुवी उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। लेकिन अब वो पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे हैं। वह टीम इंडिया के ऊपर बड़ा बोझ बन चुके हैं। ऐसे में टी-20 क्रिकेट में उनकी जगह भी खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है। Bhuvneshwar Kumar ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 और 78 टी20 मैचों में 84 विकेट हासिल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here