IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, प्रसिद्ध की एंट्री संभव

0
425
IND vs AUS
Advertisement

जयपुर। IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5 बजे से शुरू होगा। फिलहाल IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। पहला मैच भारत ने और दूसरा-चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। सिडनी टेस्ट का सीधा असर WTC Final पर पड़ने वाला है। लिहाजा दोनों ही टीमें इसे हर हाल में जीतना चाहेंगी।

Gautam Gambhir टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज, पुजारा की होगी वापसी !!

यह मैच भारत के लिए काफी अहम है। उसे यह ट्रॉफी अपने पास ही रखनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस में बने रहना है तो उसे IND vs AUS सीरीज का ये पांचवां जीतना ही होगा। भारत के सिडनी टेस्ट हारने पर सीरीज 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होगी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में एंट्री कर जाएगा। जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। जबकि भारत अगर सिडनी टेस्ट जीता तो, उसके पास मौका होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने का।

ICC Rankings : बुमराह टेस्ट में बेस्ट, रैंकिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

सिडनी में दो स्पिनर्स खिला सकती है टीम इंडिया

सिडनी की पिच को देखते हुए इस मैच में भारत प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकता है। सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की बाकी पिचों से अलग है, यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी दो स्पिनर्स को खिला सकती है। वहीं, शुभमन गिल की वापसी मुश्किल लग रही है।

Sports 2025 : खेलों में भारत, नया साल, नई उम्मीदें

लगातार दूसरा मैच मिस कर सकते हैं गिल

IND vs AUS सीरीज के सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत होंगे। शुभमन गिल यह मैच भी मिस कर सकते हैं। पिच को देखते हुए उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ही खेलेंगे।

Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम

जडेजा, सुंदर और नीतीश खेलेंगे बतौर ऑलराउंडर

भारत ने पिछले मैच में तीन ऑलराउंडर खिलाए थे। इसमें दो स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर थे। जबकि नीतीश रेड्डी बतौर पेस ऑलराउंडर खेले थे। टीम सिडनी की पिच के मिजाज को देखते हुए इस मैच में भी इसी कॉबिनेशन के साथ उतर सकती है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में दो स्पिनर्स जडेजा और सुंदर का खेलना संभव है।

Test Team Of the Year : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम, बुमराह को बनाया कप्तान

बॉलिंग अटैक में हो सकता है बदलाव

गेंदबाजी में बदलाव की संभावना दिख रही है। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में प्रभावी नहीं रहा है। ऐसे में सिडनी टेस्ट में कप्तान और कोच प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगा सकते हैं। केवल यही एक परिवर्तन सिडनी टेस्ट में संभावित माना जा रहा है। भारत सीरीज में 2-1 से पीछे है। लिहाजा IND vs AUS सीरीज के इस मुकाबले में जीत का दबाव भी टीम इंडिया पर है।

Athletics : भारतीय टीम का 2025 का कैलेंडर जारी, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS : भारत की पॉसिबल प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पॉसिबल प्लेइंग 11 

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क/झाय रिचर्डसन, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।