IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे रोहित! गिल की वापसी संभव

0
229
IND vs AUS
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस गहरा गया है। सीरीज का आखिरी टेस्ट कल यानि शुक्रवार से सिडनी में शुरू होने जा रहा है। जब कोच गौतम गंभीर से रोहित के खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर खुलकर जवाब नहीं दिया। जब उनसे प्लेइंग इलेवन पर बात की गई तो उन्होंने कहा पिच देखकर तय करेंगे। सवाल ये है कि मैच शुरू होने में कुछ घंटे बचे हैं और अभी तो ये ही तय नहीं है कि टीम की कमान कौन संभालेगा। इसके अलावा टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन भी कुछ अजीब से ही संकेत दे रहा है।

रोहित ने नहीं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

IND vs AUS सीरीज के आखिरी टेस्ट में रोहित के खेलने पर सस्पेंस कई कारणों से बढ़ता जा रहा है। रोहित मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं आए। उनकी जगह शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत की। हालांकि उस दौरान इसका कारण ये बताया गया कि वो गाबा में वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने नहीं आए थे। अब गुरूवार को भी अभ्यास सत्र वैकल्पिक ही था लेकिन रोहित इस अभ्यास सत्र में मैदान में मौजूद थे।

कोच गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया कि क्या रोहित ठीक हैं। इस पर गंभीर ने कहा, रोहित ठीक हैं। यहां भी गंभीर ने रोहित के खेलने या नहीं खेलने पर सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि IND vs AUS सीरीज के आखिरी मैच से पहले पिच देखने के बाद अंतिम एकादश पर निर्णय लेंगे।’

National Sports Awards 2024 : मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न

खराब फॉर्म से जूझ रहे, अभ्यास में भी देर से पहुंचे

रोहित इस IND vs AUS सीरीज़ में काफ़ी संघर्ष कर रहे हैं। इस सीरीज़ में उन्होंने 6.2 की औसत से रन बनाए हैं और जबकि पिछले नौ टेस्ट में रोहित 10.93 की औसत से रन बनाए हैं। गुरुवार को भी वह वैकल्पिक अभ्यास सत्र में देर से ही पहुंचे थे। वहीं इसके उलट मेलबर्न टेस्ट से पहले ड्रॉप किए गए शुभमन गिल नेट्स में बल्लेबाज़ी करते दिखाई दिए। पर्थ के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे ध्रुव जुरैल भी इस सत्र में मौजूद रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह मैदान पर कोच गंभीर से चर्चा करते दिखाई दिए। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या बुमराह ही सिडनी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे।

SL vs NZ : तीसरा टी20 श्रीलंका ने 7 रन से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

ऑस्ट्रेलिया में पिछली 5 पारियों में रोहित का प्रदर्शन

– एडिलेड टेस्ट की पहली पारी – 06 रन

– एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी – 03 रन

– ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी – 10 रन

– मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी – 03 रन

– मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी – 09 रन

अभ्यास में भी सक्रिय नहीं दिखे रोहित

रोहित शर्मा नेट्स की जगह मैदान में फ़ुट-वॉलीबॉल खेलते दिखे। फिर वह कहीं चले गए। करीब एक घंटे बाद रोहित वहां आए, लेकिन तब उनके पास किट नहीं थी। वह शॉर्ट्स और स्वेटशर्ट में ही दिखाई दिए। कुल-मिलाकर नेट्स पर रोहित की सक्रियता उस तरह दिखाई नहीं दी, जो IND vs AUS मैच से पहले दिखाई देनी चाहिए। हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की पुष्टि हमेशा मैच शुरू होने से कुछ समय पहले ही होती है। लेकिन जिस तरह से गौतम गंभीर ने रोहित को लेकर मीडिया में सीधा जवाब नहीं दिया, उसके बाद सस्पेंस बढ़ गया है।

IND vs AUS : आकाश दीप सिडनी टेस्ट से बाहर, गंभीर ने की पुष्टि

गंभीर-अगरकर के साथ एक्टिव दिखे बुमराह

IND vs AUS मैच से पहले टीम के ट्रेनिंग सेशन में रोहित शर्मा टीम से अलग-थलग दिखे। वे ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रहे। वहीं दूसरी तरफ ट्रेनिंग के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सलेक्टर अजित अगरकर टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह से बात करते नजर आए। इसके बाद बुमराह ने शुभमन गिल से नेट्स पर जाने को कहा। वहीं, रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल ने स्लिप में फील्डिंग की प्रैक्टिस भी की। आमतौर पर मुकाबलों के दौरान रोहित शर्मा को यशस्वी और विराट के साथ स्लिप में फील्डिंग करते देखा जाता है।