IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में बुमराह, पंत और विराट ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

0
411
IND vs AUS
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS सीरीज का आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया के 6 विकेट 141 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे। दूसरे दिन के खेल में कुल 15 विकेट्स गिरे हैं। ऐसे में अब तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल बेहद अहम रहने वाला है। हालांकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन पर खिलाड़ियों को गर्व होगा। वहीं एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे Team India के फैंस भूलना चाहेंगे।

जसप्रीत बुमराह का विदेशी धरती पर नया रिकॉर्ड

हालिया IND vs AUS सीरीज में जसप्रीत बुमहरा का कहर एक बार फिर विरोधी टीमों पर टूट रहा है। सीरीज का 5वां मुकाबला चल रहा है। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने 2 विकेट झटके। इस सीरीज में उनके विकटों का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने भारत के लेजेंड स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 46 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा है।

IND vs AUS : भारत को अब चमत्कार की उम्मीद, दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 141/6 ; कुल 145 रनों की बढ़त

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह (2024-25) – 32 विकेट
बिशन सिंह बेदी (1977-78) – 31 विकेट
बीएस चंद्रशेखर (1977-78) – 28 विकेट
ई प्रसन्ना         (1967-68) – 25 विकेट
कपिल देव      (1991-92) – 25 विकेट

IND vs AUS : बुमराह मैदान से बाहर, स्कैन के लिए गए, विराट कर रहे कप्तानी

विराट कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन

विराट कोहली हालिया IND vs AUS सीरीज में बुरी तरह फेल साबित हुए हैं। उनके बल्ले से 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में महज 190 रन ही निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 23.75 का रहा है। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 के सीजन में 4 मैचों में 692 रन बनाए थे। जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। विराट और रोहित जैसे सीनियर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया इस IND vs AUS सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद भी 2-1 से पिछड़ रही है।

Rohit Sharma बोले-अभी रिटायर नहीं हो रहा, क्रिकेट नहीं छोड़ रहा

ऑस्ट्रेलिया में विराट प्रदर्शन

वर्ष 2011-12 (4 मैच) – 300 रन (37.50 का औसत)
वर्ष 2014-15 (4 मैच) – 692 रन (86.50 का औसत)
वर्ष 2018-19 (4 मैच) – 282 रन (40.28 का औसत)
वर्ष 2020-21 (1 मैच) – 78 रन (39 का औसत)
वर्ष 2024-25 (5 मैच) – 190 रन (23.75 का औसत)

Karun Nair ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया रनों का पहाड़, बिना आउट हुए ठोके 542 रन

ऋषभ पंत का सबसे तेज अर्धशतक

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक ठोका। पंत ने महज 29 गेंदों पर 50 रन बना लिए। अपनी 61 रनों की पारी में पंत ने 33 गेंदों का सामना किया और 6 चौके-4 छक्के जड़े। अपनी इस पारी से पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि पंत अपनी इस पारी में अपने सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक गेंद से चूक गए।

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे तेज अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में बेंगलुरू में बनाया था। पंत की इसी पारी के चलते भारत ने IND vs AUS सीरीज के 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 145 रन बना लिए थे।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक

ऋषभ पंत – 28 बॉल – बनाम श्रीलंका (बेंगलुरू)
ऋषभ पंत – 29 बॉल – बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)
कपिल देव – 30 बॉल – बनाम पाकिस्तान (कराची)
शार्दुल ठाकुर – 31 बॉल – बनाम इंग्लैंड (द ओवल)
यशस्वी जायसवाल – 31 बॉल – बनाम बांग्लादेश (कानपुर)