IND vs AUS: स्मिथ और विराट में होड़, कौन तोड़ेगा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड?

0
234
IND vs AUS Steve Smith, Virat Kohli Eyeing to break Sachin tendulkar record

नागपुर। IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। इस बड़ी सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में हर बार बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स टूटते और बनते हैं। इस बार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के निशाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड है।

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान का बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान

कौन तोड़ेगा सचिन का शतकों का रिकॉर्ड?

विराट कोहली और स्मिथ दोनों ही मास्टर-ब्लास्टर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को तोड़ने का इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास सुनहरा मौका होगा। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 65 पारियों में 9 शतक ठोके हैं। इस सीरीज के इतिहास में कोई भी दूसरा बल्लेबाज सचिन के बराबर शतक नहीं मार पाया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ सचिन से ज्यादा दूर नहीं हैं।

WPL की तारीखों का ऐलान, 4 से 26 मार्च तक मचेगा धमाल

स्मिथ सचिन के सबसे करीब

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड हमेशा से शानदार ही रहा है। चाहे उनके आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में देखे जाएं या फिर भारत में, स्मिथ टीम इंडिया के खिलाफ जमकर रन कूटते हैं। इसी के चलते वो IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ के नाम इस नामी सीरीज में सिर्फ 28 पारियों में 8 शतक हैं। स्मिथ को सचिन की बराबरी करने के लिए सिर्फ 1 शतक और उनसे आगे निकलने के लिए 2 शतकों की जरूरत है।

Asia Cup 2023: नहीं सुधरेंगे जावेद मियांदाद, फिर देने लगे गीदड़ भभकी

विराट भी नहीं ज्यादा पीछे

जब बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की आती है तो विराट कोहली का रिकॉर्ड भी कमाल का रहता है। वैसे तो दुनिया की हर टीम के खिलाफ विराट के आंकड़े तगड़े हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ये खिलाड़ी अलग लय में होता है। विराट ने IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 36 पारियों में 7 शतक बनाए हैं। वो भी सचिन के रिकॉर्ड को आगामी सीरीज में तोड़ सकते हैं।

Khelo India 2023: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर; राजस्थान चौथे स्थान पर

IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर: 65 पारियों में 9

स्टीव स्मिथ: 28 पारियों में 8 शतक

रिकी पोंटिंग: 51 पारियों में 8 शतक

विराट कोहली: 36 पारियों में 7 शतक

माइकल क्लार्क: 40 पारियों में 7 शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here