IND VS AUS : हर्षित राणा को लेकर भिड़ गए क्रिकेट के दो दिग्गज

193
IND VS AUS series, Indian Squad, Gautam Gambhir, srikant clash over Harshit Rana, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज आपस में भिड़ गए हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने हर्षित के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हर्षित को सिर्फ जी-हुजूरी के चलते टीम में चुना गया है। वहीं अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसका जवाब दिया। गंभीर ने कहा कि हर्षित के पिता सिलेक्टर नहीं, वे अपने दम पर टीम में आए हैं।

दरअसल, श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था, ’राणा केवल गंभीर की वजह से भारतीय टीम में हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND VS AUS) के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया, क्योंकि वे गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं।’ इस पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, ’एक 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है।’

IND vs WI : भारत ने 7 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ

तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं हर्षित

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। उन्होंने दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जबकि भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में 7 टेस्ट, 11 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं।

IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित-शुभमन की जगह कौन?, दो स्पॉट के लिए खिलाड़ियों की पूरी कतार

IND vs AUS: भारत को राहत और कंगारुओं को झटका, दो बड़े ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर वनडे मैचों से बाहर

श्रीकांत के आरोपों पर क्या बोले गंभीर

गंभीर ने कहा-

यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चौनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इससे निपट सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है।

PAK vs SA: पाकिस्तान ने कसा वर्ल्ड चैंपियन अफ्रीका पर शिकंजा, आज का दिन अहम

श्रीकांत ने लगाए आरोप

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चौनल पर कहा था-

केवल एक सदस्य है, हर्षित राणा… कोई नहीं जानता कि वह टीम में  (IND VS AUS) क्यों है। सबसे अच्छा यही है कि हर्षित राणा की तरह बनें। टीम में चयन के लिए गंभीर की लगातार हां में हां मिलाते रहें।

ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की धमाकेदार जीत से फंसा भारत, टॉप 4 से बाहर होने का खतरा

क्या है पूरा मामला?

19 अक्टूबर को भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन मैचों की IND VS AUS एकदिवसीय सीरीज का ऐलान किया था। यहां हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई थी। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत ने सवाल उठाया था।

यह सवाल इसलिए उठा, क्योंकि गंभीर और हर्षित दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों केकेआर के जरिए एक-दूजे से जुड़े हुए हैं। जब गंभीर केकेआर के मेंटोर थे, तब हर्षित राणा 2024 का आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्स्सा थे।

Share this…