IND vs AUS: बुमराह की वापसी और गिल को आराम, संजू करेंगे ओपनिंग; पहले टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

268
IND vs AUS possible playing xi for 1st t20, bumrah will come back and sanju may open, latest sports update
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS: वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना। इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी। इससे पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल निभा रहे थे।

वनडे सीरीज में गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। गिल ने 3 मैचों में सिर्फ 43 रन ही बनाए। पर्थ में खेले गए पहले मैच में वो 10 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में 9 रन बनाकर ही कप्तान साहब चलते बने। इसके बाद सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में गिल ने जरुर 24 रन बनाए. तो ऐसे में गिल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आराम देकर उनकी जगह संजू सैमसन से ओपनिंग करवा सकता है।

IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ओपनर रावल चोटिल

टी20 में ओपनर के रूप में शानदार रहा है संजू का प्रदर्शन

भले ही गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया था, लेकिन उसके बाद एशिया कप और फिर IND vs AUS वनडे सीरीज में उनका बल्ला बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है। ऐसे में टीम इंडिया कैनबरा में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करवा सकती है।

वैसे भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले साल सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन शतक बनाए थे। जिनमें से दो दक्षिण अफ्रीका में थे। उन्होंने टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज के तौर पर सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया, लेकिन गिल के टीम में शामिल होने के चलते उन्हें एशिया कप में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ICC Women’s WC का सेमीफाइनल शेड्यूल तय, भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; इन टीमों के बीच होगा दूसरा मैच

इस सीरीज में सूर्या को भी दिखाना होगा दम

गिल के अलावा IND vs AUS टी20 सीरीज के दौरान एक और खिलाड़ी पर सबकी नजऱें रहने वाली हैं और वो हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव। इस साल सूर्या का बल्ला खामोश ही रहा है। भारत के लिए उन्होंने इस साल 12 मैचों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं।

IND vs ENG: आज से करो या मरो का मुकाबला, बारिश करेगी परेशान; ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

मार्च 2021 में अपने टी20 डेब्यू के बाद से उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। ऐसे में सूर्या को ऑस्ट्रेलिया में चमकना होगा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पसीना छुड़ाना होगा। हालांकि भले ही गिल और सूर्या का बल्ला खामोश हो, लेकिन टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मचा रहे हैं हल्ला। चाहे अभिषेक शर्मा हो, तिलक वर्मा हो, शिवम दुबे हो या फिर कुलदीप यादव। ये सभी भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इतने समय तक रहना होगा क्रिकेट से दूर

बुमराह की होगी वापसी, अर्शदीप का मिलेगा साथ

अब तो वनडे सीरीज में आराम दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह भी IND vs AUS टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया में नई गेंद से उनका साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा तीसरे पेसर के तौर पर हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए एक और तेज गेंदबाजी विकल्प हैं, और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है, क्योंकि वह चोट के कारण तीसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे। अक्षर पटेल का शुरुआती विकल्प होना तय है, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। जिन्हें एशिया कप में भी कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला था।

IND vs AUS : रोहित का धमाकेदार शतक, विराट ने दिखाया दम, तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

IND vs AUS पहले  टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Share this…