नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में एक नया इतिहास बनने जा रहा है। सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक महिला अंपायर नजर आ रही हैं। पुरुषों के इस टेस्ट मैच में पहली बार एक महिला अंपायरिंग कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की 32 साल की Claire Polosak इस टेस्ट मैच में चौथे अंपायर के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में Rohit Sharma, नवदीप सैनी को जगह
इससे पहले Claire Polosak पुरुष वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन चुकी हैं। 2019 में पोलोसाक ने विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो में नामीबिया और ओमान के बीच हुुए मुकाबले में अंपायरिंग की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस तीसरे टेस्ट मैच में पाॅल विल्सन और पाॅल रिफेल मैदानी अंपायर की भूमिका में हैं। वहीं तीसरे तथा टीवी अंपायर की भूमिका रूस ऑक्सेनफोर्ड निभाऐंगे। मैच के रेफरी डेविड बून होंगे।
ICC Test Ranking: रैंकिंग में अब टाॅप पर न्यूजीलैंड
मैच के दौरान नई बाॅल लाना, अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना, लंच तथा चाय के समय में पिच की देखभाल करना और लाइटमीटर से रोशनी की जांच करना यह सभी चौथे अंपायर के कार्य होते है। अगर किसी स्थिति में मैदानी अंपायर हटता है तो उसकी जगह तीसरा अंपायर मैदान में आता है तथा चौथे अंपायर को तीसरे अंपायर यानि टीवी अंपायर की जगह लेनी होती है।
IND vs AUS: Sydney टेस्ट पर बारिश का साया
ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत हो रही इस सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी में होने वाले साल के इस पहले टेस्ट मैच को पिंक टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट के पैटरनिटी लीव पर भारत लौटने के बाद टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे के पास इतिहास रचने का मौका है।
जनवरी-फरवरी में होंगी 3 नेशनल Wrestling चैंपियनशिप
अगर वे भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट जिता देंगे तो, फिर बाॅर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के नाम हो जाएगी और यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी सफलता होगी। क्योंकी 1978 के बाद सिडनी में भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारतीय टीम के पास जीत हासिल कर इस 42 साल पुराने रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका हैै।