IND vs AUS: आज सीरीज फतह पर निगाहें, बदली हुई टीम के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा

0
70
IND vs AUS odi series match day 2nd one day match today, updates and weather predictions, possible playing XI
Advertisement

अमरावती। IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता और इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के वाईजैक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। भारत ने रोहित की कप्तानी में इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती हैं। ऐसे में दूसरा वनडे मैच जीतकर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा। हालांकि आज कप्तान रोहित शर्मा टीम में कई बदलाव करेंगे। इनमें गेंदबाजों में बदलाव के आसार अधिक है।

ISL 2023: एटीके मोहन बागान बनी चैंपियन, बेंगलुरु एफसी को 4-3 से हराया

बारिश के खलल की है संभावना

विशाखाट्टनम के वाईजैक मैदान पर 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है और तेज हवाएं चलन सकती हैं। इसी वजह से पिच को कवर किया गया है। वहीं, IND vs AUS मैच से पहले भी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई है। विशाखापट्टनम की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है और ओस गिरने की वजह से ही पिच फास्ट बॉलर्स की मददगार हो सकती है। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक की एंट्री करवा सकते हैं।

PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को रौंदा, जीता खिताबी मुकाबला

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

शार्दुल ठाकुर IND vs AUS पहले मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में विफल साबित हुए थे। उन्होंने दो ओवर में 12 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वहीं, बल्लेबाजी करने का उन्हें मौका नहीं मिला। जबकि दूसरी तरफ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने 3-3 विकेट चटकाए। विशाखापट्टनम के वाईजैक मैदान की पिच को देखते हुए भारत को मिडिल ओवर्स में एक एक्स फैक्टर की तलाश होगी, जो उमरान मलिक पूरी कर सकते हैं।

WPL 2023: सोफी डिवाइन ने मैच भी जिताया और दिल भी, RCB की उम्मीदें जिंदा

बल्लेबाजों ने बढ़ाई टीम प्रबंधन की चिंता

इस सीरीज के माध्यम से भारतीय टीम वनडे विश्वकप की तैयारियां भी कर रही है, लेकिन IND vs AUS पहले वनडे में शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी। मुंबई के वानखेड़े की पिच तेज गेंदबाजों को कुछ मदद कर रही थी और उस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया था। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए थे। स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए थे। कोहली, गिल, ईशान किशन ने निराश किया था, जबकि सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद

ईशान किशन का बाहर बैठना तय

रोहित के आने से ईशान किशन का बाहर होना तय माना जा रहा है। अब देखना है कि सूर्यकुमार को फिर से मौका दिया जाता है या नहीं। टी20 में तो वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वनडे में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने IND vs AUS पहले वनडे मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाते आए हैं।

IPL 2023 ही नहीं 2024 भी खेलेंगे धोनी, हो गया बड़ा खुलासा

शमी ने कराई थी पहले मैच में वापसी

पहले वनडे में शमी ने अपने दूसरे स्पेल में अच्छी वापसी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। उन्होंने IND vs AUS मैच में तीन विकेट चटकाए थे। पावरप्ले में भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए थे अब टीम प्रबंधन इस कमी को दूर करना चाहेगी। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई में कुछ खास नहीं किया था। उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका नहीं मिला था। विशाखापट्टनम की पिच आमतौर पर सपाट होती है। ऐसे में रोहित शर्मा मिडिल ओवरों के लिए एक एक्स-फैक्टर को शामिल करना चाहेंगे। वह शार्दुल की जगह उमरान मलिक को शामिल कर सकते हैं।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, पंत की जगह वॉर्नर संभालेंगे कमान

IND vs AUS आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here