IND vs AUS ODI सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, एक और खिलाड़ी चोटिल

166
IND vs AUS ODI Series, Australia suffers a setback, marnus labuschagne replace injured cameron green, latest cricket news
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS वनडे सीरीज शुरू होने में दो दिन से कम समय बचा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं। ताजा मामला है ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की चोट का। ग्रीन पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। कैमरन ग्रीन पांचवे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चोट के कारण कम से कम पहले IND vs AUS वनडे का हिस्सा नहीं होंगे।

IND A vs SA A: भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली जगह

शेफील्ड शील्ड में खेल सकते हैं ग्रीन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि कैमरन ग्रीन को जो चोट लगी है जो लो-ग्रेड है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि IND vs AUS सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज खेलनी है। जो उसके लिए एशेज सीरीज ज्यादा अहम है। इसलिए एहतियात के तौर पर ग्रीन को बाहर किया गया है ताकि वह एशेज के लिए तैयार रहें। हालांकि, वह 28 सितंबर से शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे।

IND vs AUS: पर्थ की पिच तय करेगी भारत की प्लेइंग XI, यशस्वी-जुरेल बाहर; इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

लाबुशेन पर फोकस

कैमरन ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। इसी कारण उन्हें पहले स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। उन्होंने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है। लेकिन अब ग्रीन के चोटिल होने के बाद लाबुशेन को भारत के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में जगह मिल गई है।

ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, भारत की मुश्किलें बढ़ी, ये टीमें लगभग बाहर

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) (आखिरी 2 वनडे), कूपर कॉनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, एडम जंपा, बेन ड्वार्शस, नाथन एलिस।

Japrit Bumrah का मुंबई एयरपोर्ट पर गुस्सा: बोले – “मैंने बुलाया ही नहीं, बस मुझे गाड़ी तक जाने दो”

पहले दो टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जंपा।

Share this…