मुंबई। IND vs AUS:अब जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नजदीक आ रहा है, तो करोड़ों भारतीय समर्थकों के बीच भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है, तो कहीं असमंजस का भाव है। वजह यह है कि रविवार को साफ हो गया कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, तो शुभमन गिल के मैच से बाहर होने से भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गई है। वहीं, दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और उनके सीनियर साथी प्रसिद्ध कृष्णा 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारत की एकादश में तीसरे तेज गेंदबाज की जगह लेने की दौड़ में हैं। वहीं टीम प्रबंधन ओपनिंग जोड़ी और नंबर 3 को लेकर माथापच्ची कर रहे है।
Rohit Sharma के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे मोहम्मद शमी, टेस्ट सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी
कई खिलाड़ियों में से पडिक्कल पर जताया जा सकता है भरोसा
अब ये तो साफ हो गया है कि गिल IND vs AUS पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए किसे चुना जाए, ये बड़ा सवाल है। टीम इंडिया के पास वैसे तो अभिमन्यु ईश्वरन, धु्रव जुरेल और सरफराज खान में से किसी एक को चुनने का विकल्प भी है। लेकिन, इनमें से जुरेल और सरफराज मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, जबकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज होकर भी ईश्वरन इंडिया ए की ओर से खेलते हुए प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने पडिक्कल को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है, जो इंडिया ए के साथ पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे और काफी प्रभावित भी कर चुके हैं।
IND vs AUS सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे Yashasvi Jaiswal
ईश्वरन, जुरेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी भी ऑस्ट्रेलिया में
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इंडिया ए स्क्वॉड जल्द ही वापस भारत लौट जाएगा लेकिन पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। इस स्क्वॉड में ईश्वरन, जुरेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी समेत कुछ खिलाड़ी भी थे, जिन्हें IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था। ये सभी खिलाड़ी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे लेकिन ए स्क्वाड के बाकी खिलाड़ी लौट जाएंगे। ये माना जा रहा था टीम इंडिया की जरूरत को देखते हुए ऋतुराज, साई सुदर्शन या पडिक्कल में से किसी एक को रोका जाएगा और अब टीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को रोकने का फैसला किया है।
Shubman Gill चोटिल, पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें
तीसरे गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा पर विचार
सिर्फ 10 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले हर्षित के बारे में कहा जा रहा है कि वह लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक की गति और अच्छी उछाल हासिल करने की क्षमता के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं प्रसिद्ध को दो टेस्ट खेलने का अनुभव है और अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं। इस बीच मोहम्मद शमी की IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा श्रृंखला के दूसरे हाफ में ही हो सकता है।
IPL 2025 : ये हैं वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर
शमी को पहले खेलनी होगी सैयद मुश्ताक ट्रॉफी
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं। फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो। समझा जाता है कि चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद IND vs AUS सीरीज के लिए शमी को जल्दी से जल्दी टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। हालांकि शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाए।