IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में बुमराह की धाक, बने नं. वन गेंदबाज; अगले मैच में रचेंगे इतिहास

164
IND vs AUS jasprit bumrah became number 1 bowler to take most t20 wickets against australia, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। इस मैच में बुमराह ने अपने 4 ओवर्स में 27 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया। वहीं टीम इंडिया ने ये मुकाबला 48 रनों से जीतने के साथ सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली है, जिसके दम पर अब वह इस सीरीज को हारने के खतरे को भी टालने में कामयाब हो गए। बुमराह ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ पाकिस्तानी टीम पूर्व खिलाड़ी सईद अजमल के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोडऩे का काम किया।

WPL 2026 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की रिटेंशन लिस्ट जारी, वर्ल्ड कप चैम्पियन प्लेयर ही रिलीज

बुमराह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-1 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जिसमें उन्होंने इससे पहले नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज पाकिस्तानी टीम के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल को पीछे छोड़ा है। अजमल ने टी20 इंटरनेशनल में 11 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट हासिल किए थे। वहीं बुमराह ने अब तक 16 पारियों में IND vs AUS टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी की है, जिसमें वह 20 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम एक और पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

PAK vs SA: दूसरे वनडे में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हराया; डिकॉक का शतकीय धमाल

बुमराह के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। IND vs AUS इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। बुमराह जहां एक विकेट लेते ही जहां टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लेंगे, वहीं बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

IND vs SA Unofficial Test : ध्रुव जुरेल का शतक, इंडिया-ए 255 पर ढेर; साउथ अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष जारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (भारत): 20 विकेट (16 पारियां)

सईद अजमल (पाकिस्तान): 19 विकेट (11 पारियां)

मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान):  17 विकेट (10 पारियां)

मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड): 17 विकेट (12 पारियां)

Share this…