IND Vs AUS : विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत, जीत की पटरी पर लौटेगी टीम इंडिया!

177
IND Vs AUS, India women vs Australia women face off in the Women's World Cup today, latest cricket news
Advertisement

विशाखापट्टनम। IND Vs AUS : महिला वनडे वर्ल्ड कप में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। IND Vs AUS मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत 3 बजे से होगी।

🇮🇳 भारत का अभियान अब तक

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी। पहले दो मैचों में उसने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर जीत दर्ज की, लेकिन तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तीन मुकाबलों के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Shubman Gill ने दिल्ली टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड्स का पहाड़, बाबर-रोहित को छोड़ा पीछे, विराट की बराबरी

🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया भी लय में

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो में उसे जीत मिली, जबकि श्रीलंका के खिलाफ एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

📊 अब तक का आपसी रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 59 महिला वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत मिली है। इस तरह कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ लगभग 81% जीत प्रतिशत दर्ज किया है।

मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की जीत भारत की जीत बारिश/बिना परिणाम
59 48 11 0

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 10 बार ऑस्ट्रेलिया और 3 बार भारत विजेता रहा है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। आखिरी बार दोनों टीमें सितंबर में तीन मैचों की IND Vs AUS वनडे सीरीज में भिड़ी थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बाज़ी मारी थी।

Rohit Sharma ने जमकर बहाया पसीना, छक्कों की बरसात में करवाया अपना ही नुकसान

🌟 भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Aus vs SA: बारिश ने बिगाड़ा खेल, तीसरे दिन एक गेंद भी नहीं, ख्वाजा का इंतजार बरकरार

भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा टीम की सबसे सफल गेंदबाज रही हैं। उन्होंने तीन मैचों में 7 विकेट झटके हैं। उनके बाद क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 6-6 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाज़ी में ऋचा घोष 131 रन के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि हरलीन देओल ने 107 रन बनाए हैं।

🔥 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले मैच में एश्ले गार्डनर ने शानदार शतक जड़ा था, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ बेथ मूनी ने शतकीय पारी खेली। मूनी फिलहाल टीम की शीर्ष स्कोरर हैं। गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड सबसे सफल रही हैं, जिन्होंने दो मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में देखना रोचक होगा कि इस IND vs AUS मैच में कंगारू खिलाड़ी टीम इंडिया के स्पिन आक्रमण का किस तरह सामना करते हैं।’

ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अंकतालिका में खोला खाता, बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान

☁️ मौसम की संभावना

विशाखापट्टनम में आज करीब 55% बारिश की संभावना जताई गई है। दोपहर 3 से 5 बजे के बीच बारिश बाधा बन सकती है, हालांकि शाम के बाद मौसम में सुधार की उम्मीद है। तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Share this…