मुंबई। मुंबई। IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी। भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की IND vs AUS सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। हालांकि, टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दोनों प्रारूपों की टीमों में शामिल नहीं किया गया है। टीम चयन के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक को टीम में शामिल नहीं करने का कारण बताया।
IND vs WI : 12 साल, वही नतीजा, टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की हार की वही कहानी
अगरकर ने कहा कि हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं हैं
उन्होंने कहा –
“हार्दिक पांड्या इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं हैं। हमें आने वाले समय में यह पता चलेगा कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे। वह जल्द ही उत्कृष्टता केंद्र (COE) में जाकर रिहैब शुरू करेंगे, उसके बाद ही उनकी वापसी की स्थिति साफ हो पाएगी।”
तिलक और अभिषेक को क्यों नहीं मिली वनडे टीम में जगह
Asia Cup Final : हार्दिक के खेलने पर सस्पेंस, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अगरकर ने बताया कि युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा वनडे टीम में शामिल होने के काफी करीब थे, लेकिन फिलहाल टीम के शीर्ष क्रम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
उन्होंने कहा –
“रोहित शर्मा और शुभमन गिल हमारी ओपनिंग जोड़ी हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल भी एक शानदार विकल्प हैं। लोग अक्सर भूल जाते हैं कि जायसवाल कितना प्रतिभाशाली बल्लेबाज है। तिलक भी चयन के करीब था, लेकिन फिलहाल केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है क्योंकि यह सिर्फ तीन मैचों की IND vs AUS वनडे सीरीज है, टेस्ट सीरीज नहीं।”
जसप्रीत बुमराह को आराम देने की वजह
मुख्य चयनकर्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है।
अगरकर ने कहा –
“हमारी रणनीति साफ है – बुमराह को जब भी जरूरत होगी, ब्रेक दिया जाएगा। वह हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और हम उनका कार्यभार संभालकर चलना चाहते हैं। यही बात मोहम्मद सिराज पर भी लागू होती है। टीम के हित में उनके फिटनेस और वर्कलोड का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है।”