सिडनी। IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन अब सिडनी में भी जारी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया पहली पारी में महज 185 रन बनाकर सिमट गई। हालात यह रहे कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरे दिन का खेल तक नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के सामने भारतीय बैटर्स पूरी तरह लाचार नजर आए। लंच के बाद दूसरे सेशन में सिर्फ विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। पंत और जडेजा ने दूसरे सेशन में भारत के लिए सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे सत्र में विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। भारत को 5वां झटका ऋषभ पंत के रूप में 120 रन के स्कोर पर लगा है। पंत मजबूती के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 40 रन के स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
Australian pacers with a commanding display to restrict India on the first day 🙌#WTC25 | Follow #AUSvIND live ➡️ https://t.co/KKLsgkcy4j pic.twitter.com/xACwqkWsWb
— ICC (@ICC) January 3, 2025
सिडनी में पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके रेड्डी
ऋषभ पंत के विकेट के बाद मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी IND vs AUS इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए। टीम इंडिया को 120 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है। नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत दोनों को स्कॉट बोलेंड ने आउट किया। रविंद्र जडेजा की पारी का भी अंत तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर किया। टीम इंडिया को आठवां झटका वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा है। भारतीय टीम ने 168 रन के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं। आखिरी जोड़ी के रूप में बुमराह और सिराज के बीच रनों की साझेदारी हुई लेकिन बुमराह के विकेट के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई।
Scott Boland takes two in two to put Australia on the offensive in Sydney.#AUSvIND 📝 https://t.co/KKLsgkcy4j#WTC25
— ICC (@ICC) January 3, 2025
भारत की खराब शुरुआत, टॉप ऑर्डर ढहा
IND vs AUS सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल साबित हुआ। सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच तक ही भारत के 3 विकेट गिर चुके थे और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 57 रन जुड़े थे। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। क्रीज पर विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद थे। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने शुभमन गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, यशस्वी 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड और राहुल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
That’s Lunch on Day 1 of the 5th Test.
India 57/3
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu… #AUSvIND pic.twitter.com/c3V8T8T8rc
— BCCI (@BCCI) January 3, 2025
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। IND vs AUS सीरीज में यह दूसरा मुकाबला है, जिसमें टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी बुमराह ने की थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।
IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे रोहित! गिल की वापसी संभव
रोहित को रेस्ट, गिल-प्रसिद्ध की वापसी
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। रोहित की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप चोटिल होने के कारण इस आखिरी IND vs AUS टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। रोहित इस सीरीज में बल्ले से बुरी तरह फेल रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थीं कि रोहित आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है।
🚨 Here’s #TeamIndia‘s Playing XI 🔽
UPDATES ▶️ https://t.co/cDVkwfEkKm#AUSvIND pic.twitter.com/BO2pofWZzx
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
इंडिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग चुनी, बुमराह कप्तान
मैच से पहले टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा, ’हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का फैसला लिया है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। इसमें कोई स्वार्थ नहीं है, जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे। लोग कहते हैं कि हमारी टीम एक पेज पर नहीं है, लेकिन रोहित ने दिखाया कि उन्होंने टीम में अपनी जगह कुर्बान की।’
दरअसल, रोहित इस समय वाकई खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 में शुभमन की वापसी के लिए एकमात्र जगह रोहित की जगह थी। ऐसे में रोहित ने खुद को इस IND vs AUS टेस्ट से बाहर कर लिया। उन्होंने टीम को तवज्जो दी। रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
National Sports Awards 2024 : मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न
हर हाल में चाहिए टीम इंडिया को जीत
IND vs AUS सीरीज का ये आखिरी टेस्ट है। इस मैच में भारत के लिए करो या मरो की सी स्थिति है। अगर भारत को WTC Final में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद जिंदा रहेंगी। लेकिन अगर टीम इंडिया ये टेस्ट भी हार गई तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
SL vs NZ : तीसरा टी20 श्रीलंका ने 7 रन से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।