सिडनी। IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि दूसरे दिन का खेल अंत होने तक देखे तो ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 146/6 था और कुल बढ़त 145 रनों की हो चुकी थी। स्टंप्स तक वॉशिंगटन सुदर 4 और रविंद्र जडेजा 8 रनों पर नाबाद थे। आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेट दी। टीम इंडिया ने दो सेशन में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिराए। पहली पारी में 185 रन बनाने वाली टीम इंडिया को 4 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में खेलते हुए भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। राहुल को पैट कमिंस ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल के बाद यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए। जायसवाल को बोलैंड ने 22 रन के स्कोर पर बोल्ड किया।
Scott Boland’s rollicking four-wicket haul led the way for the Aussies in the final session 🔥#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/1KJY1lbyzR pic.twitter.com/06r2GrvQeB
— ICC (@ICC) January 4, 2025
बाहर जाती गेंद को छेडक़र फिर पेवलियन लौटे विराट कोहली
IND vs AUS सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को छेडऩे की कोशिश में फिर लपके गए। यह पहली पारी का एक्शन रिप्ले की तरह था। उन्हें स्मिथ ने स्लिप में बोलैंड कर गेंद पर कैच किया। भारत ने 65 के स्कोर पर कोहली का विकेट गंवाया। टीम इंडिया ने 78 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल को 13 रन के स्कोर पर डेब्यूटेंट बीयू वेबस्टर ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
ऋषभ पंत ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक
ऋषभ पंत IND vs AUS सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया ने 59 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ऋषभ पंत ने टीम का दबाव कम करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की और देखते हुए देखते स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया। पंत ने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 184.84 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। उन्होंने इस पारी के दौरान सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 रन का आंकड़ा भी छक्के के साथ छुआ। पंत 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश रेड्डी लगातार दूसरी पारी में फेल हुए। वह दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बना सके। उन्हें बोलैंंड की गेंद पर पैट कमिंस ने लपका।
Half-century off just 29 deliveries 🔥
15th Test FIFTY for Rishabh Pant!
This has been an excellent counter-attacking batting display 👏👏
Live – https://t.co/NFmndHLfxu#TeamIndia | #AUSvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/5fv0E16abh
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
दूसरे दिन लंच तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौटी
IND vs AUS सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 101 रनों पर 5 विकेट खो दिए। मेजबान टीम का पूरा शीर्ष क्रम भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ढह गया। स्टीव स्मिथ (33 रन) को प्रसिद्ध कृष्णा ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ट्रैविस हेड (4 रन) और सैम कोंस्टास (23 रन) को मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन (2 रन) और उस्मान ख्वाजा (2 रन) को बुमराह ने आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 9/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। सैम कोंस्टास ने 7 रन से पारी को आगे बढ़ाया। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट खो दिया, वे 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। 5 टेस्ट की सीरीज में होम टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।
Lunch on Day 2 in Sydney!
Four wickets in the morning session for #TeamIndia 🙌
Australia 101/5, trail by 84 runs
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/ccce5vjdB9
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
DAY 1 – भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया पहली पारी में महज 185 रन बनाकर सिमट गई। हालात यह रहे कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरे दिन का खेल तक नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के सामने भारतीय बैटर्स पूरी तरह लाचार नजर आए।
लंच के बाद दूसरे सेशन में सिर्फ विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। पंत और जडेजा ने दूसरे सेशन में भारत के लिए सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे सत्र में विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। भारत को 5वां झटका ऋषभ पंत के रूप में 120 रन के स्कोर पर लगा है। पंत मजबूती के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 40 रन के स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
Australian pacers with a commanding display to restrict India on the first day 🙌#WTC25 | Follow #AUSvIND live ➡️ https://t.co/KKLsgkcy4j pic.twitter.com/xACwqkWsWb
— ICC (@ICC) January 3, 2025
सिडनी में पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके रेड्डी
ऋषभ पंत के विकेट के बाद मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी IND vs AUS इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए। टीम इंडिया को 120 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है। नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत दोनों को स्कॉट बोलेंड ने आउट किया। रविंद्र जडेजा की पारी का भी अंत तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर किया।
टीम इंडिया को आठवां झटका वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा है। भारतीय टीम ने 168 रन के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं। आखिरी जोड़ी के रूप में बुमराह और सिराज के बीच रनों की साझेदारी हुई लेकिन बुमराह के विकेट के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई।
Scott Boland takes two in two to put Australia on the offensive in Sydney.#AUSvIND 📝 https://t.co/KKLsgkcy4j#WTC25
— ICC (@ICC) January 3, 2025
भारत की खराब शुरुआत, टॉप ऑर्डर ढहा
IND vs AUS सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल साबित हुआ। सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच तक ही भारत के 3 विकेट गिर चुके थे और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 57 रन जुड़े थे। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। क्रीज पर विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद थे। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने शुभमन गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, यशस्वी 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड और राहुल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
That’s Lunch on Day 1 of the 5th Test.
India 57/3
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu… #AUSvIND pic.twitter.com/c3V8T8T8rc
— BCCI (@BCCI) January 3, 2025
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। IND vs AUS सीरीज में यह दूसरा मुकाबला है, जिसमें टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी बुमराह ने की थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।
IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे रोहित! गिल की वापसी संभव
रोहित को रेस्ट, गिल-प्रसिद्ध की वापसी
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। रोहित की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप चोटिल होने के कारण इस आखिरी IND vs AUS टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। रोहित इस सीरीज में बल्ले से बुरी तरह फेल रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थीं कि रोहित आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है।
🚨 Here’s #TeamIndia‘s Playing XI 🔽
UPDATES ▶️ https://t.co/cDVkwfEkKm#AUSvIND pic.twitter.com/BO2pofWZzx
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
इंडिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग चुनी, बुमराह कप्तान
मैच से पहले टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा, ’हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का फैसला लिया है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। इसमें कोई स्वार्थ नहीं है, जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे। लोग कहते हैं कि हमारी टीम एक पेज पर नहीं है, लेकिन रोहित ने दिखाया कि उन्होंने टीम में अपनी जगह कुर्बान की।’
दरअसल, रोहित इस समय वाकई खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 में शुभमन की वापसी के लिए एकमात्र जगह रोहित की जगह थी। ऐसे में रोहित ने खुद को इस IND vs AUS टेस्ट से बाहर कर लिया। उन्होंने टीम को तवज्जो दी। रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
National Sports Awards 2024 : मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न
हर हाल में चाहिए टीम इंडिया को जीत
IND vs AUS सीरीज का ये आखिरी टेस्ट है। इस मैच में भारत के लिए करो या मरो की सी स्थिति है। अगर भारत को WTC Final में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद जिंदा रहेंगी। लेकिन अगर टीम इंडिया ये टेस्ट भी हार गई तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
SL vs NZ : तीसरा टी20 श्रीलंका ने 7 रन से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।