सिडनी। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। टीम इंडिया के इस दौरे का 19 अक्टूबर से आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर टी20 सीरीज का आयोजन होगा। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया गया था। अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी टीम की घोषणा कर दी गई है। सिलेक्शन कमेटी ने ओडीआई और टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए स्क्वॉड चुना है। मिचेल स्टार्क की वनडे में वापसी हुई है। उनके साथ मैट शॉर्ट भी वापसी कर रहे हैं, जो पिछली सीरीज से चोट के कारण बाहर थे। वहीं मिच ओवेन, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में कंकशन झेल चुके थे, अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटे हैं।
Australia have unveiled their white-ball squads that will take on India later this month 👀
Details 👇https://t.co/nnoLlkdo6c
— ICC (@ICC) October 7, 2025
मैथ्यू रेनशॉ की 3 साल बाद हुई वापसी
मैथ्यू रेनशॉ को भी वनडे टीम में जगह मिली है। उन्होंने 2022 के बाद पहली बार टीम में वापसी की है। रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। एलेक्स कैरी IND vs AUS वनडे सीरीज का पहला मैच मिस करेंगे क्योंकि वे एडिलेड ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का दूसरा राउंड खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जोश इंगलिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
टी20 में जोश इंगलिस और नाथन एलिस की वापसी हुई है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल अभी भी न्यूजीलैंड दौरे पर लगी कलाई की फ्रेक्चर चोट से बाहर हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन वनडे सीरीज के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट सीजन की तैयारी जारी रखेंगे।
ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की जीत से भारत का टॉप स्पॉट खतरे में, ऐसे हैं अंकतालिका के समीकरण
IND vs AUS ओडीआई के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
Sanju Samson टीम से बाहर क्यों ? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम पर उठे सवाल
IND vs AUS टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
(पहले दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।