IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 3 धुरंधरों की वापसी

0
609
Ind vs aus Australia announce odi team, glenn-maxwell mitchell-marsh and jhye-richardson return from injury
Advertisement

मेलबर्न। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भिडऩे वाली है। इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। अब इस हाईवोल्टेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी ऐलान किया गया है।

16 खिलाडिय़ों की टीम का ऐलान

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाडिय़ों की वापसी हुई है, जो चोट के चलते लंबे समय के लिए बाहर थे। घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श और झाय रिचर्डसन की इस सीरीज के लिए टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है। टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच छोड़ घर लौटे डेविड वॉर्नर का नाम भी टीम में शामिल है।

स्टार खिलाडिय़ों से सजी है टीम

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई स्टार खिलाडिय़ों का नाम शामिल है। कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी IND vs AUS इस सीरीज में भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे तगड़े बल्लेबाज भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में मैक्सवेल रिटर्न

ग्लेन मैक्सवेल लेग इंजरी के चलते पिछले 4 महीने से टीम से दूर थे। लेकिन अब वे IND vs AUS वनडे सीरीज खेलते दिखेंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुने जाने से पहले शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलकर मैच प्रैक्टिस भी की। हालांकि, वहां 4 साल बाद अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर बरकरार है।

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here