IND vs AUS : आकाश दीप सिडनी टेस्ट से बाहर, गंभीर ने की पुष्टि

0
390
IND vs AUS
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आकाश दीप को पीठ में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिस कारण वो सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में अब सवाल ये उठ गया है कि आकाश दीप की जगह कौन होगा प्लेइंग इलेवन में शामिल। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रसिद्ध कृष्णा को IND vs AUS सीरीज के आखिरी टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने पर भी नाराज हैं। गंभीर ने गुरुवार को कहा है कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसे बाहर नहीं आना चाहिए। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों पर यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की कि ये केवल रिपोर्ट हैं, इनमें सच्चाई नहीं। गौरतलब है कि एक दिन पहले खबरें आई थीं कि कोच गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है।

Gautam Gambhir को बीसीसीआई का अल्टीमेटम, होंगे कड़े फैसले

आकाश ने बुमराह के साथ मिलकर बचाया ब्रिसबेन टेस्ट

आकाश दीप ने IND vs AUS सीरीज के पिछले दो टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट लिए थे। हालांकि, उनकी फील्डिंग कुछ खराब रही थी और उन्होंने कुछ कैच भी छोड़ थे। लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की थी जिससे भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा था। गंभीर ने कहा, आकाश दीप पीठ में दिक्कत के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर रहेंगे।

IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, प्रसिद्ध की एंट्री संभव

प्लेइंग-11 का फैसला पिच देखने के बाद

गंभीर ने कहा कि IND vs AUS सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 पर फैसला पिच देखने के बाद लिया जाएगा। वहीं, आकाश दीप का बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने पिछले दो टेस्ट में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की थी और वर्कलोग बढ़ने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए हार्ड ग्राउंड परेशानी खड़े करते हैं क्योंकि इससे घुटने, टखने और पीठ की समस्या हो सकती है। आकाश दीप के स्थान पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में किसी को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।’ IND vs AUS सीरीज में पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम के पास पांचवां और अंतिम टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने का मौका रहेगा।

Gautam Gambhir टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज, पुजारा की होगी वापसी !!

बुमराह और सिराज के साथ तीसरा कौन?

आकाश दीप के बाहर होने से एक बार फिर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भार बढ़ जाएगा। पूरी IND vs AUS  सीरीज में मेलबर्न टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो बुमराह एक छोर से टीम की गेंदबाजी संभाले रहे हैं। बुमराह ने चार मैचों में 30 विकेट झटके हैं और वह इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर सामने आए हैं। बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रही थी, लेकिन आकाश के बाहर होने से यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उनकी जगह किसे मौका देता है।