सिडनी। IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर सामने आई। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह खेल छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत है। बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
बुमराह ने दूसरे दिन लंच के बाद एक ओवर गेंदबाजी की। फिर उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई और वे कोहली से बात करके मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद बुमराह टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमान उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखे गए। बुमराह के मैदान छोड़ने के बाद फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं। सभी दुआ कर रहे हैं कि बुमराह की परेशानी ज्यादा ना हो।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर सिमटी, सिडनी टेस्ट में भारत को 4 रनों की लीड
भारत को लग सकता है झटका
यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि बुमराह कप्तान हैं और स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी उन्हें के ईर्दगिर्द घूमी है। बुमराह एक छोर से शानदार फॉर्म में दिखे और शुरुआती चार IND vs AUS टेस्ट को मिलाकर उन्होंने बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए काफी समय भी बिताना पड़ा है। वह लगातार पांच टेस्ट खेले हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन पर थकान भी हावी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
IND vs AUS सीरीज का सिडनी टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 181 रनों पर सिमट गई। जबकि टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों तक चली थी। पहली पारी के आधार पर भारत को 4 रनों की लीड मिली। मोहम्मद सिराज ने स्कॉट बोलैंड को 9 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर मेजबान टीम की पारी को समेट दिया। मैच में बुमराह ने 2, सिराज और कृष्णा ने 3-3 और नीतिश रेड्डी ने 2 विकेट हांसिल किए।
It’s game on with only four runs separating the two first-innings totals 🍿
India’s pace bowlers, backed by sharp fielding, share the 10 wickets https://t.co/62ZjPEw7RL #AUSvIND pic.twitter.com/9A0yA2pqMc
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 4, 2025
हालांकि IND vs AUS मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर भी आई। कप्तान जसप्रीत बुमराह मैच के दौरान ही मैदान से बाहर चले गए। उनका स्कैन करवाया जा रहा है। हालांकि उनकी चोट के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर टॉप स्कोरर रहे। वो 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने एलेक्स कैरी (21 रन) और स्टीव स्मिथ (33 रन) को आउट किया। नीतीश रेड्डी ने मिचेल स्टार्क (1 रन) और पैट कमिंस (10 रन) के विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड (4 रन) और सैम कोंस्टास (23 रन) को और बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2 रन) और उस्मान ख्वाजा (2 रन) को पवेलियन भेजा।
The catches are sticking for India at the SCG!
Beau Webster’s fine innings on debut comes to an end https://t.co/62ZjPEw7RL #AUSvIND pic.twitter.com/uBzzGfNJ4I
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 4, 2025
दूसरे दिन लंच तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौटी
IND vs AUS सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 101 रनों पर 5 विकेट खो दिए। मेजबान टीम का पूरा शीर्ष क्रम भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ढह गया। स्टीव स्मिथ (33 रन) को प्रसिद्ध कृष्णा ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ट्रैविस हेड (4 रन) और सैम कोंस्टास (23 रन) को मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन (2 रन) और उस्मान ख्वाजा (2 रन) को बुमराह ने आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 9/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। सैम कोंस्टास ने 7 रन से पारी को आगे बढ़ाया। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट खो दिया, वे 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। 5 टेस्ट की सीरीज में होम टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।
Lunch on Day 2 in Sydney!
Four wickets in the morning session for #TeamIndia 🙌
Australia 101/5, trail by 84 runs
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/ccce5vjdB9
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
DAY 1 – भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया पहली पारी में महज 185 रन बनाकर सिमट गई। हालात यह रहे कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरे दिन का खेल तक नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के सामने भारतीय बैटर्स पूरी तरह लाचार नजर आए।
लंच के बाद दूसरे सेशन में सिर्फ विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। पंत और जडेजा ने दूसरे सेशन में भारत के लिए सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे सत्र में विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। भारत को 5वां झटका ऋषभ पंत के रूप में 120 रन के स्कोर पर लगा है। पंत मजबूती के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 40 रन के स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
Australian pacers with a commanding display to restrict India on the first day 🙌#WTC25 | Follow #AUSvIND live ➡️ https://t.co/KKLsgkcy4j pic.twitter.com/xACwqkWsWb
— ICC (@ICC) January 3, 2025
हर हाल में चाहिए टीम इंडिया को जीत
IND vs AUS सीरीज का ये आखिरी टेस्ट है। इस मैच में भारत के लिए करो या मरो की सी स्थिति है। अगर भारत को WTC Final में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद जिंदा रहेंगी। लेकिन अगर टीम इंडिया ये टेस्ट भी हार गई तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
SL vs NZ : तीसरा टी20 श्रीलंका ने 7 रन से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।