IND vs AUS: आज आखिरी टी20 पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो सीरीज भारत के नाम

185
IND vs AUS 5th t20 today, heavy rain expected in brisbane, match may be called off, latest sports update
Advertisement

ब्रिस्बेन। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में आज खेला जाना है। इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बना चुकी है। अगर आखिरी मुकाबला भारत जीत जाता है या फिर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो सीरीज भारत अपने नाम कर लेगा। वहीं ब्रिसबेन में मैच के दिन बारिश का पूर्वानुमान भी है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिसबेन में शनिवार को बारिश की 79 प्रतिशत संभावना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 पर होगी। जबकि ब्रिसबेन के लोकल समय के मुताबिक मैच शाम 6.15 पर शुरू होना है। जबकि शाम के समय ब्रिसबेन में 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 79 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान करीब 3.4 एमएम बारिश हो सकती है। यानी इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

Women’s WC को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2029 में दिखेगा ऐतिहासिक बदलाव

तो फिर बिना खेले ही सीरीज जीत जाएगा भारत

ब्रिसबेन में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त के साथ उतरेगी। अगर IND vs AUS यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता है तो एक और सीरीज सूर्यकुमार यादव अपने कप्तानी में भारत को जिता देंगे। शाम के वक्त जिस तरह का बारिश का अनुमान है उससे साफ है कि मुकाबले में रुकावट आना तय माना जा सकता है।

अब बारिश कितनी देर होती है उस पर मैच होग या नहीं यह निर्भर करेगा। गौरतलब है कि ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टी20 में बेहद शानदार है। 2006 से 2024 तक कंगारू टीम ने यहां कुल 8 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से सात बार उसे जीत मिली है और एकमात्र हार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। यानी 12 साल से ऑस्ट्रेलिया यहां अजेय है। भारत को भी इस दौरान एक बार एकमात्र टी20 मैच में 2018 में हार का सामना करना पड़ा था।

WPL 2026: दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को नहीं मिला रिटेंशन, मुंबई-दिल्ली ने 5-5 खिलाड़ियों को किया बरकरार

भारत की सीरीज में शानदार वापसी, लगातार जीते दो मैच

भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस IND vs AUS टी20 सीरीज में शानदार वापसी की थी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह लडख़ड़ा गया था और मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली थी।

फिर तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी करवाई और मैच भारत ने 187 रन चेज करते हुए जीत लिया। फिर चौथा मुकाबला भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा और टीम ने 167 रन डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए। अगर आज बारिश के साए में मुकाबला खेला भी गया तो भारत के पास सीरीज जीत के साथ ही हैट्रिक का भी मौका होगा।

Share this…