IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट का रंगारंग आगाज, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बैटिंग

0
200
IND vs AUS 4th test starts with cultural program in presense of prime minister narendra modi and anthony Albanese, Australia won toss
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs AUS चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच का आगाज शानदार हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस दौरान मौजूद रहे। टॉस से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज को उनकी फ्रेमेड फोटो भेंट की। इसी प्रकार सचिव जय शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोटो भेंट की। इसके साथ ही गुजरात की संस्कृति दर्शाती रंगारंग प्रस्तुती भी हुई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के कप्तानों को टेस्ट कैप भेंटकर सम्मान किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने विशेष गाड़ी में बैठकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया। इसके बाद टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और कप्तान स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में मो. सिराज की जगह शमी को मौका दिया गया है।

भारत के लिए कई वजहों से काफी अहम है यह टेस्ट

भारत के लिए IND vs AUS अहमदाबाद टेस्ट जीतना कई वजहों से अहम है। यह टेस्ट जीतकर क्रिकेट के इस फार्मेट में न. वन टीम बन जाएगी। इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट भ्ज्ञी पक्का कर लेगी। इस सीरीज में अबतक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीन मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और तीसरे मुकाबले में भारत को पटखनी दी। अब अहमदाबाद में होने वाला आखिरी टेस्ट काफी रोमांचक और निर्णायक हो गया है।

खिलाडिय़ों से अधिक पिच पर रहेंगी निगाहें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। इस IND vs AUS सीरीज में अबतक पिच को लेकर काफी विवाद हुआ है। पिछले तीन मैचों में नागपुर, दिल्ली, इंदौर में स्पिनरों को काफी मदद मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अहमदाबाद में भी स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि भारत के पास आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जेसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं। ऐसे में अगर अहमदबाद में स्पिनरों को मदद मिलेगी तो कंगारूओं के लिए इस मैच को जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here