IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री संग पीएम मोदी करेंगे टॉस, दर्शकों का बनेगा रिकॉर्ड

0
160
IND vs AUS 4th test pm narendra modi and Anthony Albanese will come to watch, may spin the coin
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा टेस्ट मैच खिलाडिय़ों और फैन्स दोनों के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाला है। इस टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। आज से शुरू होने वाले इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी आने वाले हैं। लिहाजा, उनके लिए सुरक्षा के बड़े कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों प्रधानमंत्री टॉस के साथ ही कमेंट्री भी कर सकते है।

3000 से अधिक पुलिसकर्मी संभाल रहे सुरक्षा

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा के लिए 3000 से ज्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है। इस दौरान बहुत सारे पुलिस वाले सिविल ड्रेस में भी IND vs AUS टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर मौजूद रहेंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था में बहुत सारी महिला पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने स्निफर डॉग भी तैनात किए हैं।

पूरे शहर को सीसीटीवी से किया कवर

इन सभी चीजों के अलावा अहमदाबाद की मेट्रो रेल सेवा की टाइमिंग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए अहमदाबाद के डीसीपी नीजर कुमार बड्डगुर्जर ने एक बयान जारी करते हुए ऊपर बताए गए सभी सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी दी और कहा कि, ‘प्रधानमंत्रियों के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम सिर्फ IND vs AUS मैच के दौरान स्टेडियम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे अहमदाबाद शहर को सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी में रखा गया है। पुलिस शहर के अलग-अलग एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग कर रही है और जो भी व्यक्ति संदिग्ध वस्तुओं के साथ मिल रहा है, उसकी तुरंत जांच की जा रही है।’

अपने नाम वाले स्टेडियम पर पहला मैच देंखेंगे पीएम मोदी

अपने नाम वाले इस स्टेडियम में पीएम मोदी पहली बार कोई टेस्ट मैच देखने पहुंच रहे हैं। IND vs AUS मैच के पहले ही दिन उनकी उपस्थिति के चलते इस मुकाबले को लेकर उस्तुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि दोनों प्रधानमंत्री सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात के बाद कप्तानों के बीच होने वाले टॉस के लिए भी मैदान में मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों प्रधानमंत्री कुछ वक्त कॉमेंट्री बॉक्स में भी नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्रियों का घरेलू सीजन के दौरान टेस्ट मैच में कॉमेंट्री करने की परंपरा रही है।

पहले दिन बनेगा दर्शकों का रिकॉर्ड?

सुरक्षा चाक-चौबंद रहे और कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए पीएम की सुरक्षा करने वाले एसपीजी ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है। 1.10 लाख दर्शकों की क्षमता वाले विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में IND vs AUS मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है, जो भारत में किसी टेस्ट मैच के लिए एक रिकॉर्ड होगा। इससे पहइले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान (88000 से 90000) मौजूद थे। सुरक्षा इंतजामात के कारण दोनों टीमों का वैकल्पिक अभ्यास सत्र देख पाना भी मुश्किल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here