IND vs AUS: दोनों ओर से बराबरी का संघर्ष, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 75/2

0
191
IND vs AUS 4th test live updates and score, Australia batting first, score 75/2 at lunch, ashwin strikes again

अहमदाबाद। IND vs AUS चौथे टेस्ट के पहले दिन प्रथम सत्र में गेंद और बल्ले में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले घंटे में अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद के घंटे में दो विकेट गंवा दिए। लंच तक बराबरी का मुकाबला दिखा। लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। हेड शानदार लय में दिख रहे थे, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने 44 गेंद में 32 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। भारत को दूसरी सफलता मो. शमी ने दिलवाई। शमी ने मार्नस लाबुशेन को तीन रनों के स्कोर पर बोल्ड किया। मार्नस अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन शमी की अंदर आती गेंद को खेलने में गलती कर गए। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे में लगकर स्टंप पर जा लगी। अब उस्मान ख्वाजा के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। गौरतलब है कि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

पहले सत्र में बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी पिच

लंच के समय तक अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आई। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट भी इस विकेट पर खेले। हालांकि स्पिनर्स के मोर्चा संभालने के बाद रन गति में कुछ कमी जरूर आई। दरअसल, इस IND vs AUS सीरीज में अबतक पिच को लेकर काफी विवाद हुआ है। पिछले तीन मैचों में नागपुर, दिल्ली, इंदौर में स्पिनरों को काफी मदद मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अहमदाबाद में भी स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि भारत के पास आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जेसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट का रंगारंग आगाज, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बैटिंग

भारत के लिए कई वजहों से काफी अहम है यह टेस्ट

भारत के लिए IND vs AUS अहमदाबाद टेस्ट जीतना कई वजहों से अहम है। यह टेस्ट जीतकर क्रिकेट के इस फार्मेट में न. वन टीम बन जाएगी। इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट भ्ज्ञी पक्का कर लेगी। इस सीरीज में अबतक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीन मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और तीसरे मुकाबले में भारत को पटखनी दी। अब अहमदाबाद में होने वाला आखिरी टेस्ट काफी रोमांचक और निर्णायक हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here