ब्रिस्बेन। Brisbane Test: यहां खेला जा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने Brisbane Test के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 328 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारत ने मैच के आखिरी दिन 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी 27 ओवर्स में 100 रनों की जरूरत है और उसके पास 6 विकेट शेष हैं।
क्रीज पर रिषभ पंत (30*) ओर मयंक अग्रवाल टिके हुए हैं। शुभमन गिल (91) टेस्ट में दूसरी फिफ्टी लगाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 रन बनाकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट हुए।
5️⃣0️⃣👌
After his maiden half-century at the SCG, @RealShubmanGill brings up his second Test 50 at the Gabba! He has batted with a mix of aggression and caution. #TeamIndia
IND are 63-1
Details – https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/76R8VMVxdL— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
शुभमन चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन की उम्र 21 साल और 133 दिन है। वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। गावस्कर ने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में फिफ्टी लगाई थी।
टीम इंडिया ने कल के 4 रनों के स्कोर से आगे आज पारी को बढ़ाया। लेकिन 18 रनों के स्कोर पर ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। पेट कमिंस ने ओपनर रोहित शर्मा को टिम पेन के हाथों कैच करवा दिया। रोहित सिर्फ 7 रन ही बना सके।
Australia strikes! 💥
Pat Cummins removes Rohit Sharma for 7 for his 18th wicket of the series.#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/v9ZfXQf8kL
— ICC (@ICC) January 19, 2021
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 328 रन का टारगेट, सिराज को 5 विकेट
Brisbane Test के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 328 रन का टारगेट दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट की पारी में पहली बार 5 विकेट लिए, जबकि शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 369 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 336 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाते हुए 328 रन का टारगेट सेट किया।
England सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कल, ये हैं दावेदार
शाुर्दल ठाकुर ने कप्तान टिम पेन को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया है। पेन को 27 रनों के निजी स्कोर पर शार्दुल की गेंद पर रिषभ पंत ने लपका। ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका भी शार्दूल ठाकुर ने दिया। उनकी बॉल पर कैमरून ग्रीन 37 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया है। स्मिथ को 55 रनों के निजी स्कोर पर सिराज की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लपका।
🔹 Siraj claimed a five-for
🔹 Thakur chipped in with four wickets
🔹 Australia set India a target of 328An engrossing #AUSvIND Test series – tied at 1-1 – is all set for a fitting finale.
Day four report 👇https://t.co/OAt5UGNP4U
— ICC (@ICC) January 18, 2021
मोहम्मद सिराज के एक ही ओवर में लिए गए दो विकेटों ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति डांवाडोल कर दी थी। सिराज ने पारी के 31वें और खुद के 8वें ओवर में दो विकेट झटके। सिराज ने पहले मार्नस लाबुशेन को 25 रनों के स्कोर पर आउट किया और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड को भी पवेलियन वापस लौटा दिया।