IND vs AUS: दोहरे शतक से चूके ख्वाजा; ग्रीन का शतक, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन

0
563
IND vs AUS 4th test day 2 live score, khawaja missed double ton, Australia scored big total in first innings
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के नाम रहा। दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। उस्मान ख्वाजा 180 रन बनाकर आउट हुए तो ग्रीन ने अपना शतक पूरा करने के बाद 114 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा।

इधर, पहले सत्र में 150 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा चाय के समय तक तो टिके रहे लेकिन चाय के बाद IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच का तीसरा सत्र शुरू होते ही वे अक्षर पटेल का शिकार बन गए। शानदार बल्लेबाजी करने वाले उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चूक गए। अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 422 गेंदों में 180 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 5 विकेट झटके। उन्होंने कैमरन ग्रीन (114), एलेक्स कैरी (0) और मिचेल स्टार्क (6) को आउट किया है। इससे पहले कल उन्होंने ट्रेविस हेड को भी आउट किया था। इससे पहले चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा दिखा। आज सुबह से ही भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने शानदार बैटिंग की।

कई दिग्गज जो नहीं कर पाए, वह ख्वाजा ने कर दिखाया

उस्मान ख्वाजा ने IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतिहास रचा। उस्मान ख्वाजा ने विदेशी धरती पर अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया। यही नहीं, उस्मान ख्वाजा ने वह कर दिखाया जो रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए। उस्मान ख्वाजा एशिया में एक से ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उस्मान ख्वाजा से पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और ग्राहम नील यलोप ने अपने नाम की थी।

IND vs AUS: ख्वाजा-ग्रीन के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 347/4

ख्वाजा ने एक जनवरी 2022 से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए

उस्मान ख्वाजा एक जनवरी 2022 से अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उस्मान ख्वाजा के 16 टेस्ट की 28 पारियों में 72+ के औसत से 1600 से ज्यादा रन हो गए हैं। उस्मान ख्वाजा के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का नंबर आता है। जो रूट ने एक जनवरी 2022 से अब तक 17 टेस्ट की 31 पारियों में 52.48 के औसत से 1417 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा के IND vs AUS चार टेस्ट मैच की इस सीरीज में 300 से ज्यादा रन हो चुके हैं।

पहले दिन का ऐसा रहा था हाल

अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। IND vs AUS चौथे टेस्ट में पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड (32) और लाबुशेन (3) आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ (38) अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया। भारत के लिए शमी ने दो और अश्विन-जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs AUS चौथे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश।

ऑस्ट्रेलिया:  ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here