IND vs AUS: हर हाल में जीतना है अहमदाबाद टेस्ट, टीम में होंगे कई बदलाव

0
465
IND vs AUS 4th test captain Rohit Sharma to make big changes in playing XI
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से कई स्टार खिलाडिय़ों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया। इन प्लेयर्स की खराब फॉर्म का खामियाजा भारतीय टीम को हारकर चुकाना पड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की प्लेइंग इलेवन से खराब फॉर्म से जूझ रहे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

IND vs AUS: नहीं हुआ कोई चमत्कार, भारत को मिली 9 विकेट से हार

केएस भरत हर बार कर रहे निराश

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खामोश रहा है। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं। वह मौकों को भुना नहीं पाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 8, 6, 23, 17 और 3 रन बनाए हैं। जब IND vs AUS तीसरे टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। तब वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोडक़र पवेलियन लौट गए। शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बेंच पर बैठे हुए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में ईशान को मौका दे सकते हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिला था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में विफल रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में वह टीम इंडिया के लिए IND vs AUS सीरीज में कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में 4, 12, 0 और 26 रन बनाए हैं। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल पर भी दोबारा विचार किया जा सकता है।

टीम इंडिया को मिली करारी हार

इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन और दूसरी पारी में 163 रन बनाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 76 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए IND vs AUS इस मैच में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उन्होंने 59 रनों की पारी खेली। सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here