Mohammed Siraj: टीम इंडिया का नया सितारा

0
967

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए सबसे बड़ी खोज अगर कोई एक खिलाड़ी रहा है तो उसका नाम Mohammed Siraj है। इस तेज गेंदबाज के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी सपने से कम नहीं है। सीरीज शुरू होने से पहले पिता की मौत से सदमे में आए सिराज ने अपने प्रदर्शन से अपने दिवंगत पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की बदतमीजी और नस्लीय टिप्पणियों का सामना करते हुए सिराज ने जो प्रदर्शन किया है। वो जादुई कहा जा सकता है।

लिफ्टर्स को अवसाद से बचाने के लिए मनोचिकित्सकों की सेवा लेगा IWLF

Mohammed Siraj सीरीज के 3 टेस्ट में 13 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल बॉलर बने। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सिराज ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए सिराज 11 नवंबर को टीम के साथ रवाना हुए और 20 नवंबर को उनके पिता का निधन हो गया। बीसीसीआई से घर लौटने की इजाजत मिलने के बाद भी सिराज सिर्फ इसलिए टीम को छोड़कर भारत वापस नहीं आए, कि उन्हें अपने पिता का सपना पूरा करना था।

जहां एक तरफ भारत के तीन गेंदबाज शमी, बुमराह और सैनी हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए नजर आए। वहीं, Mohammed Siraj ने अपनी फिटनेस से सबको प्रभावित किया। सिराज ने मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा 134.1 ओवर फेंके। ब्रिस्बेन टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा कि इस दौरे से उन्हें यह पता चल गया है कि एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस कितना जरूरी है। सिराज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई ने उन्हें फिटनेस पर काफी मेहनत करवाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here