मेलबर्न। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया।
Lunch on Day 1 of the 4th Test.
Australia 112/1
Scorecard – https://t.co/MAHyB0FTsR… #AUSvIND pic.twitter.com/77nEKIp1KI
— BCCI (@BCCI) December 26, 2024
IND vs AUS सीरीज के इस चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-11 से ऑस्ट्रेलिया ने 2 बदलाव किए। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्विनी की जगह स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टास को एंट्री मिली। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता, इसलिए सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
IND vs WI : इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज से जीती टी20 सीरीज, तीसरे मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश
पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियन बैटर्स के नाम रहा। खासकर डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास के नाम। उन्होंने 60 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सेशन के 25 ओवर में एक विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। भारत को अब विकेट की दरकार है। WTC Final में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को IND vs AUS 4th Test में हर हालत में जीत की दरकार है। ऐसे में जरूरी है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दे।
Sam Konstas wasn’t afraid of a verbal duel with India 🗣️ pic.twitter.com/ya48v0cjIE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2024
खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़े
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़ गए। एक दर्जन खालिस्तानी झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। इसका भारतीय लोगों ने विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। मेलबर्न में खालिस्तानी समर्थक अक्सर सक्रिय रहते हैं।
WTC Final के लिए टीम इंडिया को चाहिए 2 जीत, दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया को राहत
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने IND vs AUS 4th Test में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि हम भी टॉस जीतकर बैंटिंग ही चुनते। पिच अच्छी दिख रही है। दरअसल, मेलबर्न में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 2018 से 6 टेस्ट खेले, 4 जीते और 2 गंवाए। पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी 3 बार और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को भी 3 बार ही जीत मिली। यहां अब तक 116 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 57 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 42 मैच ही जीते हैं।
Ashwin के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी, रोहित को पहले ही बता दिया था
मौसम बेहतर, बारिश की आशंका नहीं
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मौसम काफी गर्म रहेगा। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, मेलबर्न में 26 दिसंबर को बारिश के बिल्कुल भी चांस नहीं हैं। इस दिन यहां का तापमान 14 से 37 डिग्री सेल्शियस रहेगा। मेलबर्न में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच पर लगभग 6 मिमी घास छोड़ी गई है। पिच क्यूरेटर मैट पेज ने कहा, मेलबर्न में बीते कुछ सालों की तरह ही पिच होगी। लिहाजा IND vs AUS सीरीज के इस मुकाबले में गेंद और बल्ले में बराबर की जंग देखने को मिलेगी।
Your Playing XI 🙌
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/7sXe0ohNhy
— BCCI (@BCCI) December 25, 2024
IND vs AUS : मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।