IND vs AUS: चौथे टी20 से भी बाहर रहेंगे संजू, कुलदीप भारत लौटे; अब ऐसी होगी प्लेइंग XI

266
IND vs AUS 4th t20, possible playing xi for team india, sanju samson may be ruled out, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कल यानि 6 नवंबर को क्वींसलैंड में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन तीसरे टी20 में शानदार रहा था। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके थे, तो बल्लेबाजी में वॉशिंगटन सुंदर का बल्ला जमकर गरजा था। पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है तो चौथा मुकाबला काफी अहम हो जाता है। सूर्या एंड कंपनी अपने बीते प्रदर्शन को चौथे टी20 में भी दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, मेजबान टीम हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले प्लेयर को चुना; कई फैसले चौंकाने वाले

संजू सैमसन को बैठना होगा फिर बाहर

दरअसल, दूसरे टी20 में बल्ले से फ्लॉप होने के बाद होबार्ट में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था। संजू की जगह पर जितेश शर्मा को मौका दिया गया था। जितेश टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर एकदम खरे उतरे थे और उन्होंने 13 गेंदों में 22 रनों की आतिशी पारी खेली थी। यही वजह है कि IND vs AUS चौथे टी20 में भी कप्तान सूर्यकुमार जितेश को एक और चांस देना चाहेंगे। साथ ही यह भी कि विनिंग प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ करना भी टीम प्रबंधन नहीं चाहेगा। ऐसे में संजू सैमसन को एक बार फिर प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।

PAK vs SA: आसान मुकाबले में गिरते-पड़ते जीता पाकिस्तान, द. अफ्रीका को आखिरी ओवर में दो विकेट से हराया

हर्षित के रूप में हो सकता है इकलौता बदलाव

IND vs AUS तीसरे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे गेंद से बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। दुबे ने 3 ओवर के स्पेल में ही 43 रन लुटा डाले थे। वहीं, बल्लेबाजी में उनको चांस ही नहीं मिल सका था। ऐसे में चौथे टी-20 में भारतीय टीम हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में वापस लाकर अपना बॉलिंग अटैक मजबूत करने के बारे में सोच सकती है। हर्षित ने दूसरे टी20 में बल्ले से भी योगदान दिया था और 35 रन जड़े थे। वॉशिंगटन सुंदर हाथ आए मौके को भुनाने में पूरी तरह से सफल रहे थे और उन्होंने महज 23 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। गौरतलब है कि कुलदीप यादव को द. अफ्रीका के दौरे की तैयारी के मद्देनजर रिलीज कर दिया गया है और वे भारत लौट चुके हैं।

ICC ने लगाया हारिस रऊफ पर 2 मैच का बैन, सूर्यकुमार की 30 फीसदी फीस कटी

गिल के आउट ऑफ फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

चौथे मैच में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि टीम के लिए शुभमन गिल का आउट ऑफ फॉर्म होना चिंता का विषय है। गिल को शायद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए। वह टीम के उप कप्तान हैं और अगर उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाएगा तो सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में कौन उतरेगा। भारतीय स्क्वॉड में कोई बैकअप ओपनर भी मौजूद नहीं है। यशस्वी जायसवाल को पहले IND vs AUS टी20 टीम में शामिल किया जाना था लेकिन आगामी सीरीज के चलते उन्हें जगह नहीं मिल सकी।

Share this…