मुंबई। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ रही है। इस टेस्ट का पहला मुकाबला नागपुर में शुरू हो चुका है। सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं तीसरे मुकाबले के लिए धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम को मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन इस मुकाबले पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
IND vs AUS: रोहित शर्मा शतक के करीब, दूसरे छोर पर विराट डटे, दूसरे दिन लंच तक भारत 151/3
तीसरे टेस्ट पर छाए संकट के बादल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट IND vs AUS के बीच 1 से 5 मार्च तक खेला जाना है, उसे धर्मशाला से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके पीछे वजह ये है कि मैदान हाल ही में नवीनीकरण के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। एक खबर के मुताबिक बोर्ड के विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए जाने वाले मैदान के निरीक्षण के परिणाम के आधार पर बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लेगा। पता चला है कि बीसीसीआई ने पहले ही एक बैक-अप वेन्यू को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन इसकी घोषणा तभी की जाएगी जब धर्मशाला से इंकार किया जाएगा।
Women’s T20 WC 2023 का महासंग्राम आज से, ऑस्ट्रेलिया से पार पाया तो कप हमारा
बीसीसीआई ने 4 अन्य स्टेडियम किए शॉर्टलिस्ट
जहां IND vs AUS तीसरे टेस्ट को स्थानांतरित किया जा सकता है, उनमें विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर शामिल हैं। आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पिछले साल फरवरी में की गई थी। तब से मैदान पर कोई क्रिकेट नहीं खेला गया है क्योंकि एचपीसीए ने आउटफील्ड को रिले करने और एक नई जल निकासी प्रणाली को फिट करने का फैसला किया था। यह समझा जाता है कि आउटफील्ड अभी भी तैयार नहीं है, और बीच-बीच में कई पैच हैं। जहां घास का आवरण अभी तक पकड़ में नहीं आया है।
Santosh Trophy: सऊदी अरब में होंगे सेमीफाइनल और फाइनल, भारतीय फुटबॉल महासंघ का एलान
आउटफील्ड को लेकर लिया जाएगा फैसला
निरीक्षण दल यह निर्धारित करेगा कि क्या आउटफील्ड फिट और सुरक्षित है और IND vs AUS के बीच होने वाले टेस्ट मैच में होने वाली टूट-फूट का सामना कर सकता है। यह समझा जाता है कि आउटफील्ड रेत-आधारित है, जिसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि घने घास के आवरण की आवश्यकता है। हिमालय में धौलाधार पर्वत सीरीज में बसा एचपीसीए स्टेडियम क्रिकेट के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है।
5 साल पहले हुआ था पिछला टेस्ट
धर्मशाला में हिमालय की खूबसूरत वादियों के सामने बने स्टेडियम में अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। ये भी IND vs AUS के बीच ही 2017 में हुआ था। उस मैच में कुलदीप यादव ने अपना डेब्यू किया था और भारत ने टेस्ट जीतते हुए सीरीज में 2-1 की निर्णायक बढ़त ली थी। इस मैदान में आखिरी बार दो टी20 मैच खेले गए थे, जो एक साल पहले फरवरी में ही भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए थे। इन दोनों टी20 के बाद से ही स्टेडियम में ये काम शुरू हुआ था।