ब्रिस्बेन। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत पर संकट गहरा गया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में भारतीय बैटर्स ने बेहद खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिन के पहले सेशन में भारत ने पहली पारी में 3 विकेट 22 रनों पर ही खो दिए हैं। केएल राहुल क्रीज पर हैं। टॉप ऑर्डर के इस खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में आती दिखाई दे रही है।
Another ball just outside the off stump, and once again it’s the end of Virat Kohli ❌
India are three down inside eight overs 😮 https://t.co/PupB4ooHCb #AUSvIND pic.twitter.com/YPhZ2NCpUr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 16, 2024
मिचेल स्टार्क ने भारत को शुरूआती झटके दिए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। इस दो झटकों से टीम इंडिया उबर भी नहीं पाई थी कि विराट कोहली भी 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर ड्रामा, कोच गिलेस्पी ने अचानक दिया इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने 18 तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। बुमराह ने छह विकेट झटके। वहीं, सिराज को दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।
Innings Break!
Akash Deep takes the final wicket as Australia are all out for 445 runs.
Six wickets for @Jaspritbumrah93, two for Siraj and one wicket for Nitish Kumar Reddy.
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa…… #AUSvIND pic.twitter.com/RVPGIJetVA
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
इससे पहले रविवार को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए थे। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।
हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।