IND vs AUS: मौका चूक गए शुभमन गिल, फिर होगी केएल राहुल की वापसी

0
178
IND vs AUS 3rd test Shubhman gill lost opportunity to perform better then kl rahul, changes possible in 4th test

इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन चल रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में बहुत खराब प्रदर्शन किया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। वो तो भला हो रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव का जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरी तो फिर से शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। खास तौर पर शुभमन गिल को दो मैचों के बाद मौका मिला, लेकिन इसे गिल ने किल करने का ही काम किया।

शुभमन गिल की केएल राहुल की जगह हुई है तीसरे मैच में एंट्री

शुभमन गिल को IND vs AUS पहले दो टेस्ट में मौका नहीं मिला था। नागपुर और दिल्ली में खेले गए मैचों में केएल राहुल खेले, लेकिन उनके बल्ले से ज्यादा नहीं निकले। इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं। कहा जाने लगा कि केएल राहुल आउटआफ फार्म हैं, वहीं शुभमन गिल रन बना रहे हैं तो उन्हें मौका नहीं जा रहा है। इसके बाद किसी तरह से इंदौर में खेले जा रहे तीसरे मैच में शुभमन गिल की एंट्री होती है और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ता है।

दो पारियों में कुल 26 रन ही बना सके गिल

अब जरा शुभमन की दो पारियों के बारे में जान लीजिए। शुभमन गिल ने IND vs AUS मैच की पहली पारी में 18 गेंद पर 21 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। इसके बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से पांच ही रन आए और इसके लिए उन्होंने 15 गेंदें खेल ली। यानी मैच में कुल मिलाकर 26 रन। ये बात सही है कि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया किसी भी टीम का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा था तो शुभमन गिल से अच्छी पारी की उम्मीद करना बेमानी है। लेकिन ये भी याद रखना होगा कि इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 60 और मार्नस लाबुशेन ने 31 रन की पारी खेली। ये भी गौरतलब है कि शुभमन गिल अगर इस मैच की एक भी पारी में बड़ा स्कोर कर जाते तो उनकी वाहवाही होती, लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं हुए।

चौथे टेस्ट में शुभमन गिल और केएल राहुल में से किसे मिलेगा मौका

अब जरा केएल राहुल के आंकड़ों पर भी नजर डाली जानी चाहिए। केएल राहुल ने IND vs AUS नागपुर में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में 71 गेंद पर 20 रन बनाए और इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई। दूसरे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 17 रन आए और दूसरी पारी में तो वे एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो शुभमन गिल और केएल राहुल के आंकड़ों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन सवाल ये है कि चौथे टेस्ट में इन दोनों में से किसे जगह प्लेइंग इलेवन में मिलेगी।

काफी अहम होगा अहमदाबाद टेस्ट, होंगे बदलाव

तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो काफी अहम होगा। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और बाकी टीम मैनेजमेंट IND vs AUS चौथे टेस्ट से पहले इस बात पर विचार जरूर करेगा कि किसे मौका दिया जाए। हालांकि माना जाना चाहिए कि जिस तरह से केएल राहुल को दो मैच मिले, उसी तरह से शुभमन गिल को भी दो मैच दिए जाएं। देखना होगा कि आखिर में क्या फैसला होता है, लेकिन फिलहाल नजर इस बात पर है कि सीरीज का तीसरा मैच अब किस ओर जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here