IND vs AUS: Rohit Sharma और शुभमन ओपनिंग करेंगे, पंत भी खेलेंगे
नई दिल्ली। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंट पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है। युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जा रहा है। प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 5 में से 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल गई है।
IND vs AUS 3rd Test टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
NEWS – #TeamIndia announce Playing XI for the 3rd Test against Australia at the SCG.
Navdeep Saini is all set to make his debut.#AUSvIND pic.twitter.com/lCZNGda8UD
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। मयंक अग्रवाल पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच की 9 पारियों में 147 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन का रहा है। टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।
फरवरी में होगा IPL 2021 का मिनी ऑक्शन
सैनी का करियर
साल 2013 में दिल्ली की टीम की तरफ से सैनी को रणजी ट्रॉफी में फर्स्टक्लास डेब्यू करने का मौका मिला। विदर्भ के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए सैनी ने 16 ओवर की गेंदबाजी कर 2 विकेट हासिल किए। दो साल बाद 10 दिसंबर 2015 सैनी को विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए डेब्यू करने का मौका मिला। बड़ौदा के खिलाफ पहले मैच में सैनी ने 2 विकेट चटकाए। साल 2016 में सैनी को घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ डेब्यू करे का मौका मिला।
Test match prep done right ✅
Countdown to the SCG Test begins ⏳
Who are you most excited to watch in action tomorrow? 😃😃 #TeamIndia 🇮🇳 #AUSvIND
📸📸: Getty Images Australia pic.twitter.com/BXrRXrekQA
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
मौसम रिपोर्ट
सिडनी में गुरुवार को बारिश की आशंका है। इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। ब्रिस्बेन और पर्थ की पिच की तरह यहां तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस नहीं मिलेगा।