IND vs AUS 3rd Test Live: Sydney में लगातार बारिश, दूसरे सत्र पर भी संकट

0
624

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट Sydney में खेला जा रहा है। फिलहाल, बारिश के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा है। बारिश के कारण 7 ओवर का खेल होने के बाद ही मैच को रोकना पड़ गया था। इसके बाद का पूरा पहला सत्र बारिश से धुल गया। लंबे इंतजार के बाद एक बार बारिश रुकी तो मैदान से कवर्स हटाए गए लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से बारिश शुरू हो गई और कवर्स फिर लगाने पड़े। इस समय सिडनी में काफी बारिश हो रही है, ऐसे में दूसरे सत्र का खेल हो पाने पर भी संशय गहराने लगा है।

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार की सुबह Sydney में हल्‍की बारिश का पूर्वानुमान है। यहां तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सिडनी टेस्‍ट के पहले दिन बारिश की 60% आशंका है। हो सकता है कि शुरुआती एक-दो घंटे के बाद धूप के साथ साथ आसमान में हल्‍के बादल छाए रह सकते हैं। Sydney में पिछले एक सप्ताह से लगभग हर दिन बारिश हो रही है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। सिराज ने डेविड वाॅर्नर को महज 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं। विल पुकोव्स्की और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। पुकोव्स्की ने इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया है।

Sydney टेस्ट से सीरीज में डेविड वाॅर्नर की वापसी हुई है लेकिन वाॅर्नर टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। पारी के चैथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर वाॅनर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। यह चैथा मौका है जबकि वाॅर्नश्र सिडनी में दहाई का स्कोर भी नहीं बना सके।

वहीं भारत की तरफ से टेस्ट में नवदीप सैनी ने डेब्यू किया है। वे भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप सौंपी। रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है और उप कप्तानी की जिम्मेदारी वापस सौंपी गई है।

जनवरी-फरवरी में होंगी 3 नेशनल Wrestling चैंपियनशिप

Sydney Test: दोनों टीमें-

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

ICC Test Ranking: रैंकिंग में अब टाॅप पर न्यूजीलैंड

पिंक कलर में खेल रहीं दोनों टीमें

दोनों टीमें इस टेस्ट में पिंक कलर में नजर आ रही हैं। 2009 से सिडनी में खेला जाने वाला साल का पहला टेस्ट पिंक मैच कहलाता है। यह टेस्ट पिंक बॉल से नहीं, रेड बॉल से ही खेला जाता है। पिंक बॉल का इस्तेमाल सिर्फ डे-नाइट टेस्ट में होता है। हालांकि, पिंक टेस्ट में स्टंप से लेकर खिलाड़ियों के ग्लव्स, बैट ग्रिप, ब्रांड लोगो, होर्डिंग, कैप और दर्शकों का पहनावा सब कुछ पिंक-पिंक ही नजर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here