सिडनी। India और Australia के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए Team India के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में 5वें दिन भारत ने दूसरी पारी में टी टाइम तक 5 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं। अभी भी मैच जीतने के लिए 127 रन की जरूरत है। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं।
R Ashwin and Hanuma Vihari have shown plenty of grit in battling some high-quality bowling after tea.
What do you think will be the outcome of this #AUSvIND Test? 👀 pic.twitter.com/3RgBymTJNh
— ICC (@ICC) January 11, 2021
टीम इंडिया जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही है, उससे साफ है कि पंत और पुजारा के आउट होने के बाद उसने जीत की उम्मीद छोड़ दी है। टीम इंडिया अब मैच ड्रा करवाने की कोशिशों में है। हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन अब इसी अंदाज में मैदान पर टिके हुए भी हैं। अश्विन 79 गेंदें खेलकर 24 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरे छोर पर हनुमा विहारी 100 गेंद खेल चुके हैं और उन्होंने महज 6 रन बनाए हैं। भारत को अब सिडनी टेस्ट ड्रा करवाने के लिए 19 ओवर का समय और निकालना होगा।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिषभ पंत शतक से चूक गए। 97 रनों के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पेट कमिंस ने पंत का कैच लपका। भारत के लिए यह बड़ा झटका है। क्योंकि पंत और पुजारा की बल्लेबाजी के दौरान यह लगने लगा था कि भारत यह मैच जीत सकता है। चेतेश्वर पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
☝️ WICKET!
Rishabh Pant falls only three short of what would’ve been a brilliant century, with Nathan Lyon finally getting his man!
How huge a moment is this? 🧐 pic.twitter.com/TznjzLzFbd
— ICC (@ICC) January 11, 2021
मैच के आखिरी दिन आज सुबह के सत्र का आकर्षण रिषभ पंत की धुंआधार पारी रही। रिषभ पंत ने महज 64 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक लगाया। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 80वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वे ऐसा करने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी हैं। भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 180+ रन बनाने हैं।
We needed a big partnership and that is exactly what we have got!#TeamIndia have added 108 runs in the morning session for the loss of 1 wicket.
201 runs to win | 2 sessions to go | #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/cIbL6G0BfB
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
पहली पारी में कोहनी पर लगी चोट के बावजूद पंत ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़े। भारत को अभी जीत के लिए 201 रन और बनाने हैं और उसके 7 विकेट शेष हैं। पंत और पुजारा के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने पहले सत्र में 36 ओवर्स में 108 रन बनाए हैं और एक विकेट गंवाया है।
Fire & Ice
A solid batting display! @cheteshwar1 and @RishabhPant17 bring up the 100-run stand for the 4th wicket in 197 balls. #TeamIndia #AUSvIND
IND 202-3 after 68 overs.
Details – https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/fW65AYWtAY
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर नाबाद क्रीज पर मौजूद रहे रहाणे पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही महज 4 रनों के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार बन गए। पहली पारी में भी रहाणे सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy: Krunal Pandya के धमाके में उड़ा उत्तराखंड
दो जीवनदान भी मिले
पंत की इस धुंआधार पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का भी योगदान रहा। जिन्होंने उनके 2 कैच टपकाए। 40वें ओवर में नाथन लियोन के ओवर में पंत के बल्ले का किनारा लेकर गेंद टिम पेन के पास गई लेकिन वे अपने दस्तानों में गेंद नहीं पकड़ सके। उस वक्त पंत महज 3 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद 56 रनों के स्कोर पर पेन ने एक बार फिर पंत का कैच टपकाया। इस बार भी लियोन ही गेंदबाजी कर रहे थे। इन दो जीवनदानों के बाद पंत ने नाथन लियोन को खासा निशाना बनाया।