IND vs AUS 3rd Test Live: क्या भारत के लिए मैच ड्रा करवा पाएंगे विहारी, 100 गेंद पर बनाए 6 रन

0
1003
Advertisement

सिडनी। India और Australia के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए Team India के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में 5वें दिन भारत ने दूसरी पारी में टी टाइम तक 5 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं। अभी भी मैच जीतने के लिए 127 रन की जरूरत है। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही है, उससे साफ है कि पंत और पुजारा के आउट होने के बाद उसने जीत की उम्मीद छोड़ दी है। टीम इंडिया अब मैच ड्रा करवाने की कोशिशों में है। हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन अब इसी अंदाज में मैदान पर टिके हुए भी हैं। अश्विन 79 गेंदें खेलकर 24 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरे छोर पर हनुमा विहारी 100 गेंद खेल चुके हैं और उन्होंने महज 6 रन बनाए हैं। भारत को अब सिडनी टेस्ट ड्रा करवाने के लिए 19 ओवर का समय और निकालना होगा।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिषभ पंत शतक से चूक गए। 97 रनों के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पेट कमिंस ने पंत का कैच लपका। भारत के लिए यह बड़ा झटका है। क्योंकि पंत और पुजारा की बल्लेबाजी के दौरान यह लगने लगा था कि भारत यह मैच जीत सकता है। चेतेश्वर पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

मैच के आखिरी दिन आज सुबह के सत्र का आकर्षण रिषभ पंत की धुंआधार पारी रही। रिषभ पंत ने महज 64 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक लगाया। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 80वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वे ऐसा करने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी हैं। भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 180+ रन बनाने हैं।

पहली पारी में कोहनी पर लगी चोट के बावजूद पंत ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़े। भारत को अभी जीत के लिए 201 रन और बनाने हैं और उसके 7 विकेट शेष हैं। पंत और पुजारा के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने पहले सत्र में 36 ओवर्स में 108 रन बनाए हैं और एक विकेट गंवाया है।

कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर नाबाद क्रीज पर मौजूद रहे रहाणे पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही महज 4 रनों के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार बन गए। पहली पारी में भी रहाणे सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे।

Syed Mushtaq Ali Trophy: Krunal Pandya के धमाके में उड़ा उत्तराखंड

दो जीवनदान भी मिले

पंत की इस धुंआधार पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का भी योगदान रहा। जिन्होंने उनके 2 कैच टपकाए। 40वें ओवर में नाथन लियोन के ओवर में पंत के बल्ले का किनारा लेकर गेंद टिम पेन के पास गई लेकिन वे अपने दस्तानों में गेंद नहीं पकड़ सके। उस वक्त पंत महज 3 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद 56 रनों के स्कोर पर पेन ने एक बार फिर पंत का कैच टपकाया। इस बार भी लियोन ही गेंदबाजी कर रहे थे। इन दो जीवनदानों के बाद पंत ने नाथन लियोन को खासा निशाना बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here