IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों को बताया हीरो, भारत के लिए बल्लेबाजी बनी विलेन

0
233
IND vs AUS 3rd test Indian captain rohit Sharma and Australian captain steve smith gave statement in pc

इंदौर। IND vs AUS खेला गया तीसरा टेस्ट करीब सवा दो ही दिन में खत्म हो गया। सीरीज में पहली बार भारतीय टीम हारी है और इस मैच की हार कप्तानी रोहित शर्मा को काफी खलने वाली है। टीम इंडिया का सपना था कि इंदौर टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया जहां एक ओर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लेगी, वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी एंट्री कर जाएगी, लेकिन ये पूरा नहीं हो पाया। इतना जरूर हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो मैच हारने के बाद भी WTC के प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर बनी रही और सीरीज का तीसरा मैच जीतकर टीम ने फाइनल में भी अपनी सीट सुरक्षित कर ली है। इस बीच मैच हारने के बाद कप्तान रोहित के चेहरे से कहीं न कहीं दर्द झलक रहा था। कप्तान ने मैच के बाद काफी बातें भी सांझा की।

IND vs AUS: नहीं हुआ कोई चमत्कार, भारत को मिली 9 विकेट से हार

रोहित बोले, पहली और दूसरी पारी में नहीं हुई अच्छी बल्लेबाजी

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप टेस्ट हारते हैं तो काफी कमियां निकलती हैं। रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया कि हमने IND vs AUS तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ठीक रन नहीं बनाए। इसके बाद जब आपके 88 रन से पहली पारी में पिछड़ गए हों तो हमें दूसरी पारी में और बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए। डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अहमदाबाद में अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात नहीं सोची है। लेकिन हमने शायद उन्हें यानी ऑस्ट्रेलिया को एक ही जगह टप्पा खिलाकर बार बार मौके दिए। साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले दो मैचों की बल्लेबाजी से कुछ सीख सकते हैं।

IND vs AUS: आज सबसे बड़े उलटफेर की आस, या बढ़ जाएगा WTC फाइनल का इंतजार

इंदौर टेस्ट जीतकर स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान

स्टीव स्मिथ ने इंदौर में मिली बड़ी जीत को लेकर कहा कि ‘पहले दिन टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी, हमारे गेंदबाजों ने सही एरिया में गेंद डाली और भारत को दबाव में ला दिया। मुझे लगा कि IND vs AUS टेस्ट के पहले दिन कुह्नमैन वास्तव में अच्छा था। हमारे सभी गेंदबाजों ने साझेदारी में योगदान दिया और गेंदबाजी की, पहली पारी में उस्मान ने शानदार प्रदर्शन किया और वह इस श्रृंखला में हमारे लिए वास्तव में अच्छा रहा है।’

स्मिथ ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के 11 रन के अंदर 6 विकेट लेकर मैच में वापसी की थी। इस लेकर स्मिथ ने कहा कि ‘IND vs AUS टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने वापसी की और मुझे लगा कि हमें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी, पुजारा ने एक शानदार पारी खेली, लेकिन हम वास्तव में उस पर टिके रहे, नाथन को 8 विकेट के साथ सभी पुरस्कार मिले ,लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक रूप से हमारे गेंदबाज वास्तव में अच्छे थे। यह एक संपूर्ण प्रदर्शन था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here