IND vs AUS: नहीं हुआ कोई चमत्कार, भारत को मिली 9 विकेट से हार

0
197
IND vs AUS 3rd test india lost by 9 wickets on day 3, australia qualifies for wtc final
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना पड़ा है। मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड की दमदार साझेदारी के आगे आज भारतीय गेंदबाज विफल नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने 76 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह दिखाई। तीसरे और निर्णायक दिन ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वे 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं लाबुशेन 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हालांकि आज सुबह रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज कोई विकेट नहीं ले सके और मैच भारत के हाथों से फिसल गया। गौरतलब है कि आज मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रन चाहिए थे।

भारत ने दिया था 76 रनों का लक्ष्य

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक-एक रन और विकेट बचाने की मशक्कत नजर आई। आज जहां पहले ही सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 197 पर ऑलआउट कर दिया तो दूसरी पारी खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाज भी क्रीज पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। IND vs AUS तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 76 रनों का लक्ष्य रखा था।

अहमदाबाद टेस्ट तय करेगा भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट

अब भारत को IND vs AUS चौथा मैच भारतीय टीम को हर हाल में जीतना होगा। श्रीलंका की टीम के पास अंक तो 64 ही हैं, लेकिन जीत प्रतिशत 53.33 है। अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर दोनों मैच हरा देती है तो मामला और भी फंस जाएगा। वहीं एक समीकरण ये भी है कि इंदौर टेस्ट हारने के बाद आखिरी मैच जो अहमदाबाद में खेला जाएगा, वो टीम इंडिया ड्रॉ करा लेती है तो भी उसका फाइनल में जाना करीब करीब तय माना जा रहा है। अगर अहमदाबाद में टीम इंडिया जीत या मैच ड्रॉ हुआ तो भी फाइनल में पहुंच जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here