IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, लंच तक स्कोर 84/7

0
497
IND vs AUS 3rd Test day one live update, Indian Batsmen Failed against spinners, india 84/7 at lunch

इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे बेबस नजर आए। हालात ऐसे है कि लंच तक भारत 7 विकेट गंवा चुका है और स्कोर मात्र 84 रनों का ही था। पहले सत्र की बात करें तो साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई थी और साढ़े 10 बजे तक रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद विराट कोहली और केएस भरत की जोड़ी ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन कोहली भी अपना विकेट मर्फी के हाथों गंवा बैठे। लंच से ठीक पहले केएस भरत भी लियोन का शिकार हो गए। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स हावी रहे हैं। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित, शुभमन और श्रेयस को आउट किया। वहीं नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और केएस भरत को आउट किया।

भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। IND vs AUS तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव भी किए गए है। तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को जगह दी गई है जबकि मो. शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है। इंदौर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। स्पिनर्स के लिए भी यह पिच काफी मददगार साबित हुई है। पहली बार साल 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के इस स्टेडियम में टेस्ट खेला गया था, उस समय टीम इंडिया ने 320 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली का दोहरा शतक शामिल था।

तीसरा टेस्ट जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा भारत

यह टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है। IND vs AUS इस टेस्ट को जीतने के साथ ही टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में नौ मार्च से खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए औपचारिकता मात्र रह जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था और दिल्ली में दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here