ब्रिस्बेन। IND vs AUS : भारतीय टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 260 रन पर सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की लीड मिली है। इसके बाद मैच में एक बार फिर बारिश का खलल पड़ा है। बारिश के कारण फिलहाल खेल रुका हुआ है। बारिश के बीच लंच ब्रेक कर दिया गया है। आखिरी दिन के पहले सेशन में 4.1 ओवर का खेल ही हो सका। इसमें जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी 8 रन ही बना सकी। मैच का पांचवा दिन भी बारिश से प्रभावित हो सकता है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, ब्रिस्बेन में 18 दिसंबर को बारिश होने के 55 फीसदी चांस हैं।
Innings Break!
A fine 47-run partnership for the final wicket ends as #TeamIndia post 260 in the first innings 👌👌
Over to our bowlers 🙌
Live – https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/CWOEBzK9y7
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत ने 252/9 के स्कोर से खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी आज महज 8 रन बना सकी। दोनों ने 47 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले केएल राहुल की 84 और रवींद्र जडेजा की 77 रनों की पारियों के बावजूद टीम इंडिया IND vs AUS सीरीज के इस टेस्ट की पहली पारी में महज 260 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था।
Anika Dubey : स्क्वैश की नई सनसनी, निशाने पर एशियन टीम चैंपियनशिप
IND vs AUS : चौथे दिन के खेल का हाल
भारत ने चौथे दिन चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया और नौ विकेट पर 252 रन बना सकी। रोहित 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, सिराज एक रन बना सके। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने मार्श के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 123 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके बाद बुमराह और आकाश ने हिम्मत दिखाई और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। इससे पहले सोमवार को यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए।