ब्रिस्बेन। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मे चौथे दिन का पहला सेशन भारतीय बैटर्स के नाम रहा है। 32 ओवर के इस सेशन में भारत ने 116 रन बनाए। हालांकि टीम इंडिया को 2 झटके भी लगे। केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा 10 रन ही बना सके। लंच तक भारत के खाते में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन जुड़ चुके हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के स्कोर से 278 रन पीछे है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर और नीतीश रेड्डी 7 बनाकर टिके हुए हैं।
That’s Lunch on Day 4 of the 3rd Test.#TeamIndia score 116 runs with a loss of two wickets in the first session.
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/kteijYiAtl
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
केएल राहुल का शानदार अर्धशतक
केएल राहुल एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मिस्टर भरोसेमंद साबित हुए। टीम के टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद क्रीज पर आए केएल राहुल ने सीरीज के गाबा टेस्ट में 84 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि फैंस को इस बात का अफसोस रहेगा कि अच्छे टच में दिखाई दे रहे राहुल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की।
KL Rahul departs after a splendid knock of 84 runs.
Live – https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/81AdHcGQvq
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
खेल के चौथे दिन की पहली ही गेंद पर राहुल को जीवनदान भी मिला। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। पारी के 25वें ओवर में केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीरीज में राहुल की दूसरी फिफ्टी रही। राहुल की इस पारी के दम पर ही भारत ने 30वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। 43वें ओवर में भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।
IND vs AUS 3rd Test : कमेंटेटर ने बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी, फिर माफी मांगी
रोहित फिर फेल, 10 रन बनाकर आउट
गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो क्रीज पर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा थे। टीम को यहां पर रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो पूरी नहीं हुई। IND vs AUS सीरीज में रोहित एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। पारी के 24वें ओवर में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में अपना 5वां विकेट गंवाया। रोहित अपने खाते में महज 10 रन ही जोड़ सके। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इससे पहले 23वें ओवर में भी रोहित आउट होते-होते बचे थे। स्टार्क की लेंथ गेंद 5वें स्टंप पर थी। रोहित ने उसे गलत लाइन पर खेलने का प्रयास किया। बॉल ने बल्ले का भीतरी किनारा लिया और स्टंप के पास से गुजरी। हालांकि रोहित को इनर एज पर गेंद फाइन लेग पर चौका मिला। रोहित का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। पिछली 13 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है।