इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक-एक रन और विकेट बचाने की मशक्कत नजर आई। आज जहां पहले ही सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 197 पर ऑलआउट कर दिया तो दूसरी पारी खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाज भी क्रीज पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई और अब ऑस्ट्रेलिया को तीन दिनों में 76 रन बनाने होंगे। आज दूसरे दिन 88 रनों की बढ़त के साथ ही भारत के सामने कम से कम 150-200 रनों का स्कोर खड़ा करने की चुनौती थी लेकिन दिन के अंत तक पुजारा के अलावा कोई बल्लेबाज टिक ही नहीं सका। भारत 176 पर ऑलआउट हो गया। दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 8 विकेट झटके।
Stumps on day two 🏏
Nathan Lyon ran through India’s batting lineup and registered a brilliant eight-wicket haul 👌#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/FFaPxt9fIY pic.twitter.com/PCAUqw8HVS
— ICC (@ICC) March 2, 2023
पहले ऑस्ट्रेलिया को किया 197 पर ऑलआउट
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जहां पहले सत्र के शुरूआती घंटे में संभलते दिख रहे थे। लेकिन, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने महज 24 गेंदों में 12 रन देकर 6 विकेट झटक पासा पलट कर रख दिया। सुबह ऑस्ट्रेलिया चार विकेट पर 156 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी। शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभलकर खेले और 69 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए थे। IND vs AUS मैच के दूसरे दिन भारत को पहली सफलता अश्विन ने दिलाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगले ओवर यानी 72वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यादव ने ग्रीन के बाद मिचेल स्टार्क को भी आउट किया। स्टार्क एक रन बना सके। उमेश ने स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया।
Cheteshwar Pujara’s gritty knock has kept India in the game 👏 #WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/FFaPxt9fIY pic.twitter.com/s1hoOn5YtR
— ICC (@ICC) March 2, 2023
मौका चूक गए शुभमन गिल, फिर होगी केएल राहुल की वापसी
खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन चल रहा है। टीम इंडिया ने IND vs AUS तीसरे टेस्ट में पहली पारी में बहुत खराब प्रदर्शन किया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। वो तो भला हो रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव का जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरी तो फिर से शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। खास तौर पर शुभमन गिल को दो मैचों के बाद मौका मिला, लेकिन इसे गिल ने किल करने का ही काम किया।