IND vs AUS: 24 गेंदों में 12 रन और 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 197 पर ऑलआउट

0
250
IND vs AUS 3rd test day 2, aswin and yadav took 3-3 wickets, australia 197 all out
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जहां पहले सत्र के शुरूआती घंटे में संभलते दिख रहे थे। लेकिन, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने महज 24 गेंदों में 12 रन देकर 6 विकेट झटक पासा पलट कर रख दिया। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया कल के चार विकेट पर 156 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी। शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभलकर खेले और 69 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए थे। भारत को पहली सफलता अश्विन ने दिलाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगले ओवर यानी 72वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यादव ने ग्रीन के बाद मिचेल स्टार्क को भी आउट किया। स्टार्क एक रन बना सके। उमेश ने स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया।

इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 197 रन पर समेट दिया। आज IND vs AUS तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कंगारुओं ने चार विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन क्रीज पर थे। इसके बाद करीब एक घंटे तक इन दोनों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेल हो गया। 27 मिनट के अंदर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अगले छह विकेट ले लिए। 10 बजकर 40 मिनट पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा था। इसके बाद 11 बजकर सात मिनट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट गई।

Jasprit Bumrah: न्यूजीलैंड में होगी बुमराह की सर्जरी, फिट होने में लगेंगे 6 महीने

ऑस्ट्रेलिया के पास 88 रनों की बढ़त

इससे पहले भारतीय पारी 109 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे बेबस नजर आए। कल लंच तक भारत 7 विकेट गंवा चुका था। IND vs AUS टेस्ट मैच के पहले सत्र की बात करें तो साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई थी और साढ़े 10 बजे तक रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद विराट कोहली और केएस भरत की जोड़ी ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन कोहली भी अपना विकेट मर्फी के हाथों गंवा बैठे। लंच से ठीक पहले केएस भरत भी लियोन का शिकार हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here