हैदराबाद। IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज यहां खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में आज हैदराबाद में खेला जाने वाला IND vs AUS सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक होगा। हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि पूरे 20 ओवर का मैच होता है या फिर नागपुर की तर्ज पर 8-8 ओवर का।
IND vs AUS: हैदराबाद में भी बिगड़ा मौसम, बारिश डाल सकती है खलल
टीम इंडिया घरेलू मैदा पर ऑस्ट्रेलिया को 2013 के बाद से टी20 सीरीज में नहीं हरा सकी। 2007 और 2013 में उसने एक-एक मैच की सीरीज अपने नाम की थी। अगर टीम इस बार सीरीज जीत लेती है तो नौ साल में पहली बार कंगारूओं को भारत की जमीन पर सीरीज हराने में सफल रहेगी। इससे पहले 2017-18 में खेले गई IND vs AUS सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। वहीं 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी।
Yashasvi Jaiswal का दलीप ट्राफी में धमाका, दोहरा शतक जड़ा, टीम इंडिया का दावा मजबूत
हर्षल-चहल की फॉर्म वापसी की उम्मीद
टीम इंडिया ने शुक्रवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी थी। जबकि सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऐसे में सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरे IND vs AUS मैच में भारतीय कैंप को हर्षल पटेल और स्पिनर युजवेंद्र चहल से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद होगी। दोनों ही गेंदबाजों को अभी अपनी फॉर्म वापसी की इंतजार है। वहीं अक्षर पटले शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
R Ashwin: बैंच पर बैठा है जीत का ‘ट्रंप कार्ड’..अनुभवी अश्विन नजरअंदाज!
भुवनेश्वर ने बढ़ाई रोहित की टेंशन
तेज गेंदबाज बुमराह वापसी के बाद फिर से दायित्व संभालने के लिए मौजूद हैं लेकिन डेथ ओवरों में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा रहा है। वह एशिया कप और पहले टी-20 में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्हें मौका नहीं दयिा गया।
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान साबित हुए ‘हिटमैन’, टी20 के सिक्सर किंग बने
कार्तिक को फिर मिलेगा अवसर
बल्लेबाजी में टॉप 3 स्थानों पर रोहित, राहुल और विराट की जगह पक्की है। परेशानी की बात यह है कि तीनों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है और तीनों एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव से भी आज बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले कुछ मैचों में वो रन नहीं बना पाए हैं। हार्दिक पंड्या शानदार फार्म में हैं। फिनिशर की भूमिका में दिनेश कार्तिक को फिर से मौका मिल सकता है जिन्होंने नागपुर में दो गेंदों दस रन बनाकर चार गेंद पहले जीत दिला दी थी। ऋषभ पंत की जगह भुवनेश्वर कुमार आज का IND vs AUS मैच खेल सकते हैं।
कमिंस और हेजलवुड भी खर्चीले
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी गेंदबाजी चिंता का विषय है। दूसरे मैच में टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एरोन फिंच और मैथ्यू वेड रन कर रहे हैं। चोटिल नाथन एलिस की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और डेनियल सैम्स रन लुटा रहे हैं।
T20 World Cup 2022: नई जर्सी पहनकर इतरा रहे थे पाक क्रिकेटर..”हो गई जग हंसाई”!
IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस/डैनियल सैम्स, सीम एबॉट, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।











































































