IND vs AUS: हैदराबाद में भी बिगड़ा मौसम, बारिश डाल सकती है खलल

0
291
IND vs AUS 3rd T20 Match Preview weather forecast in Hyderabad, Rainfall alert
Advertisement

IND vs AUS सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज शाम

बारिश की आशंका से बदलेगी दोनों टीमों की रणनीति

हैदराबाद। IND vs AUS: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 8-8 ओवर के ‘टी-20’ (T-20) मैच के बाद अब सबकी निगाहें आज हैदराबाद में होने वाले मैच पर टिकी हैं। सभी को उम्मीद है कि आज सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच तो पूरा खेला जाए और मौसम मेहरबान रहे लेकिन आज हैदराबाद में भी उम्मीदों पर पानी ही फिरता नजर आ रहा है।

Jhulan Goswami को जीत के साथ यादगार विदाई, भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में 3-0 से धोया

दरअसल, हैदराबाद में भी बारिश की काफी संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यहां रविवार को सुबह बूंदा बांदी हो सकती है जबकि दोपहर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रात में एक घंटे तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है। कुल मिलाकर तीसरे टी-20 मैच के दिन भी बरसात की 80 फीसदी संभावना है। वहीं गरज और बिजली के साथ बारिश होने की 23 फीसदी संभावना है। सुबह और दोपहर में बारिश की 55 फीसदी संभावना जताई गई है जो रात में बढक़र 65 फीसदी हो जाती है।

Cricket : कमाई में अभी भी भारतीयों के सामने फिसड्डी हैं पाक क्रिकेटर्स

IND vs AUS मैच के दिन यहां का तापमान तकरीबन 31 डिग्री रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला गया। बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते मैच देरी से शुरू हुआ। हालांकि भारत ने 8-8 ओवर के इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली पर फैंस को पूरे मैच का आनंद नहीं मिला। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajeev Gandhi Stadium) में खेला जाना है। यहां होने वाले मुकाबले को मोहाली की तरह मौसम की मेहरबानी मिलेगी या फिर नागपुर की तरह मायूसी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

Yashasvi Jaiswal का दलीप ट्राफी में धमाका, दोहरा शतक जड़ा, टीम इंडिया का दावा मजबूत

सिर्फ Mohali में ही मिला साफ मौसम, हुआ पूरा खेल

तीसरे और निर्णायक IND vs AUS मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया  की टीम का काफिला सीरीज के Hyderabad पहुंच चुका है। नागपुर जीत के बाद भारत टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बराबरी हासिल कर चुका है। हालांकि सीरीज की शुरुआत उसने हार के साथ की थी, जब पहले मैच में 208 रन बनाने के बावजूद उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत हारा लेकिन Mohali के साफ आसमान के नीचे क्रिकेट फैंस ने पूरे खेल का भरपूर आनंद लिया।

R Ashwin: बैंच पर बैठा है जीत का ‘ट्रंप कार्ड’..अनुभवी अश्विन नजरअंदाज!

बारिश के कारण टॉस का रोल होगा अहम, टीम चयन पर भी असर

बारिश से जुड़े पूर्वानुमान और नागपुर में मिले रिजल्ट को देखते हुए इस मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) बाद में बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यानी तीसरे IND vs AUS टी-20 में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इसके साथ ही मौसम का असर टीम के चयन पर भी पड़ना तय है। हैदराबाद में आखिरी मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। तब गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भी पिच बल्लेबाजों के मुफीद होने का अनुमान है। ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करे तो आश्चर्य की बात नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here