IND vs AUS : रोहित का धमाकेदार शतक, विराट ने दिखाया दम, तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

19
IND vs AUS 3rd ODI, India crush Australia by 9 wickets, Rohit Sharma hits century, Latest Cricket News
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS : रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई। जवाब में रोहित शर्मा के शानदार शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत ने 38.3 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Asia Cup 2025 की ट्रॉफी फिर चोरी कर ले गया मोहसिन नकवी, दुबई से अबुधाबी पहुंचाई

पहले शानदार गेंदबाजी, फिर रोहित का धमाकेदार शतक

IND vs AUS मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे।

IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे और टी20 सीरीज के लिए बदल दी टीम, मैक्सवेल की वापसी

मैच में दिखा भारत का दबदबा

IND vs AUS मैच का अंत भले ही भारत के लिए भला हुआ हो, लेकिन शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया हावी था। गिल सीरीज में लगातार तीसरा टॉस हारे। वनडे क्रिकेट में लगातार 18वीं बार भारतीय टीम अब टॉस हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग चुनी और 33 ओवर में 180 रन बना लिए। सात विकेट बाकी थे और मेजबान टीम 350 से ऊपर का स्कोर अपनी पहुंच में देख रही थी। यहां से बाजी पलटती है। मुकाबले के पहले 2 घंटे भले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हों, अगले 6 घंटे भारत का दबदबा होने वाला था।

ICC Women’s WC: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, बन रहे ऐसे समीकरण

भारत के सभी गेंदबाजों को मिले विकेट

हर्षित अगर भारतीय बॉलर्स में लीड स्टार बने तो बाकी के पांच गेंदबाजों ने भी अच्छे साइड हीरो की भूमिका निभाई। कप्तान गिल ने कुल 6 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई और सभी ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया। वाशिंगटन सुंदर ने 2 कामयाबी हासिल की। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। प्रसिद्ध और कुलदीप IND vs AUS सीरीज में पहली बार खेल रहे थे।

Share this…