एडिलेड। IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है और दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। उससे पहले ही खुलासा हुआ है कि वाशिंगटन सुंदर का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जैसे दिग्गजों को नजरअंदाज पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था। उन्होंने मौके को भुनाते हुए दोनों पारियों में मिलाकर 2 विकेट लिए और 33 रन बनाए थे। जानकारी के अनुसार 90 प्रतिशत संभावना है कि वाशिंगटन एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे।
WTC Final : ICC ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत का रास्ता आसान
टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं सुंदर
IND vs AUS दूसरे टेस्ट में सुंदर के सिलेक्शन का राज यह भी हो सकता है कि उन्होंने 30 नवंबर-1 दिसंबर को कैनबेरा में खेले गए भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन अभ्यास मैच में नाबाद 42 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार कमबैक किया था। उस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। वाशिंगटन सुंदर अब तक छठे या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते आए हैं, इसके बावजूद उनके बल्लेबाजी आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 387 रन बनाए हैं। उनके रन चाहे देखने में बहुत कम लगते हों, लेकिन उनका औसत 48.37 का है और 12 पारियों में तीन हाफ-सेंचुरी जड़ चुके हैं।
WI vs BAN: बांग्लादेश ने खत्म किया 15 साल का सूखा, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को दी मात
दूसरे टेस्ट में भी दिखेगा टीम मैनेजमेंट का प्रयोग
सुंदर के गेंदबाजी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक सात मैचों में 24 विकेट लिए हैं। बताते चलें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी वाशिंगटन सुंदर की काफी मांग रही। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम काफी बदली हुई नजर आई है। IND vs AUS पहले टेस्ट में हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी ने अपना-अपना डेब्यू किया था। मैनेजमेंट का यह प्रयोग भी सफल साबित हुआ था। अब यह देखने योग्य बात होगी कि दूसरे टेस्ट में अश्विन और जडेजा की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का प्रयोग भी सफल रह पाता है या नहीं।